HomeCricketइंडियन टी20 लीग: मैच प्रीव्यू दिल्ली बनाम मुंबई

इंडियन टी20 लीग: मैच प्रीव्यू दिल्ली बनाम मुंबई

इंडियन टी20 लीग में प्ले ऑफ की दौड़ अब भी जारी है और मुंबई के अलावा कोई भी टीम अब तक प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का नहीं कर पाई है। शनिवार 31 अक्टूबर को लीग में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से पहला मुकाबला होगा दिल्ली और मुंबई के बीच में, दिल्ली के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि मुंबई ने प्ले ऑफ में अपना स्थान पहले ही पक्का कर लिया है।

कहां खेला जाएगा मैच- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय – दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

दिल्ली फाॅर्म-

टूर्नामेंट की शुरूआत से ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रही दिल्ली ने पिछले तीन मैचों में अपनी लय गवां दी है, दिल्ली ने अपने तीन मैच लगातार गवाएं हैं। यदि इस सीजन में मुंबई के खिलाफ हुए मैच की बात की जाए तो दिल्ली को मुंबई ने 11 अक्टूबर को अबू धाबी के मैदान पर पांच विकेट से मात दी थी। इस मुकाबले में भी निश्चित रूप से दिल्ली पर काफी दबाव रहेगा। दिल्ली की सलामी जोड़ी दिल्ली को अच्छी शुरूआत देने में लगातार असफल हो रही है, पृथ्वी शाॅ की जगह टीम में शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे ने भी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया है। शिखर धवन बेहतरीन फाॅर्म में हैं और इस लीग में दो शतक जड़ चुके हैं लेकिन पिछले दो मैचों से उनके बल्ले से भी रन नहीं निकले हैं, दिल्ली का मध्यक्रम भी पिछले तीन मैचों में फ्लाॅप रहा है। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हेटमायर और स्टोइनिस अपनी शुरूआत को लंबी पारी में तब्दील कर पाने में विफल हो रहे हैं। दिल्ली को यदि वापसी करनी है तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना ही होगा।

पिछले दो मैचों में दिल्ली की गेंदबाजी में भी धार देखने को नहीं मिली है। हैदराबाद और कोलकाता ने दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ दो मैचों में अच्छे हाथ दिखाए, हैदराबाद ने 219 और कोलकाता ने दिल्ली के सामने 194 का स्कोर बनाया था। पिछले मुकाबले में दिल्ली के सफल गेंदबाज रबाडा भी महंगे साबित हुए थे, तुषार पांडे भी महंगे गेंदबाज साबित हो रहे हैं, दिल्ली के स्पिनर्स किफायती रहे हैं, लेकिन यदि मुंबई को चनौती देनी है तो दिल्ली को अपने दोनों विभागों में सुधार की आवश्यकता होगी।

मुंबई फाॅर्म-

मुंबई प्ले ऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बन चुकी है ऐसे में उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हैं और उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे हैं कीरोन पोलार्ड, उनकी कप्तानी में भी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। मुंबई की बैटिंग लाइन-अप सबसे सशक्त है। डिकाॅक और इशान किशन मिलकर अच्छी शुरूआत देने में कामयाब रहे हैं, सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से इस लीग में अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया है, पिछले मुकाबले में उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी। टीम के पास मध्यक्रम में पोलार्ड और पांड्या जैसे पावर हिटर हैं, पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ 21 गेंदो पर 60 रन बनाए थे। मुंबई के सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी में भी मुंबई टीम सबसे आगे हैं, टीम में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या की फिरकी गेंदबाजी मुंबई के स्पिन विभाग को मजबूत बनाती है। दिल्ली के लिए इस मैच में मुंबई को चुनौती देना आसान नहीं होगा।

पिच रिपोर्ट- दुबई का पिच संतुलित पिच है शुरूआत में यहां नई गेंद से गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है लेकिन उसके बाद स्विंग मिलना बंद हो जाती है और बल्लेबाज खुलकर शाॅट खेल सकते हैं। यहां बल्लेबाजों को शुरूआत में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी। कप्तान यहां टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

संभावित एकादश-

दिल्ली-अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नाॅर्टजे, तुषार देशपांडे

मुंबई– इशान किशन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

दिल्ली– शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा

मुंबई– क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular