इंडियन टी20 लीग में प्ले ऑफ में पहुंचने की दौड़ जारी है और अब इसी क्रम में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें से पहला मुकाबला होगा दिल्ली और कोलकाता का, दिल्ली जहां इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर है वहीं कोलकाता नंबर 4 पर काबिज है और कोलकाता के लिहाज से यह मुकाबला बहुत ही अहम होगा क्योंकि यहां से एक हार से कोलकाता टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
कहां खेला जाएगा मैच – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
समय – दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
दिल्ली फाॅर्म-
यह सीजन इंडियन टी20 लीग इतिहास में दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ सीजन कहा जा सकता है, दिल्ली टीम को हर सीजन में संघर्ष करना पड़ा है और टीम एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार दिल्ली ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है और टीम इस समय 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर 14 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है। दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और युवाओं के साथ अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में होना टीम संयोजन को बेहतर बनाता है। हांलाकि युवा ओपनर पृथ्वी शाॅ पिछले चार मैचों में फ्लाॅप रहे हैं वहीं टीम के दूसरे ओपनर शिखर धवन का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है, शिखर का बल्ला खूब चल रहा है और पिछले दो मैचों में उन्होंने लगातार दो शतक जड़े हैं दोनों ही मैचों में वे नाबाद रहे हैं। टीम के पास श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे युवा बल्लेबाज हैं जो टीम के मध्य क्रम को मजबूत बनाते हैं, मार्कस स्टोइनिस और हेटमायर जैसे खिलाड़ी हैं जो बड़े हिट्स लगाने का दम रखते हैं।
गेंदबाजी में रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप धारक हैं, तुषार देशपांडे ने भी प्रभावित किया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिनर टीम के गेंदबाजी आक्रमण को संतुलन प्रदान करते हैं।
कोलकाता फाॅर्म-
कोलकाता ने इस बार उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है, कोलकाता के बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव देखने को मिला है और पिछले मैच में कोलकाता ने इस लीग का अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया, बैंगलोर की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पूरी टीम 8 विकेट पर केवल 84 रन बना पाई, यदि यहां से टीम को मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, इयोन माॅर्गन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके प्रदर्शन में निरंतरता है, पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक का बल्ला भी केवल एक मैच में ही चला, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के बल्ले से भी अब बड़ी पारियां नहीं निकल रही हैं।
गेंदबाजी में कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस ने कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है, प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की है, वरूण चक्रवर्ती भी स्पिनर गेंदबाज के रूप में अच्छा कर रहे हैं और पिछले दो मैच में कोलकाता के मुख्य और सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं लॉकी फर्ग्यूसन, हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में कोलकाता को मिली जीत का श्रेय उन्हें ही जाता है। पिछले मैच में भी बैंगलोर के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज वही रहे थे।
पिच रिपोर्ट– शेख जायद स्टेडियम का पिच काफी संतुलित है और यह गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी दोनों के लिए उपयुक्त है। कुछ देकर संभल कर खेलने के बाद यहां अच्छे शाॅट्स लगाए जा सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को नई गेंद से उछाल प्राप्त होता है। पिछले मैच में हमने देखा था कि सिराज ने यहां नई गेंद से कोलकाता के बल्लेबाजी लाइन-अप की कमर तोड़ दी थी। नई गेंद से यहां स्विंग प्राप्त होता है।
किसका रहेगा पलड़ा भारी– दिल्ली इस समय शिखर पर है और लगातार मैच जीत रही है वहीं कोलकाता पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार के कारण इस मैच में दबाव में होगी निश्चित रूप से दिल्ली का पलड़ा इस मैच में भारी रहेगा।
संभावित एकादश-
दिल्ली– पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटिमर, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे
कोलकाता– शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, टॉम बैंटन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें-
दिल्ली- शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा
कोलकाता- लॉकी फर्ग्यूसन, इयोन मोर्गन, शुभमन गिल