Tuesday, May 30, 2023
HomeSportsCricket2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल

2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल

साल 2021 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, इंग्लैंड की धरती पर कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाई और विश्व टी20 कप में भी टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी। 2021 में काफी उतार चढाव के बाद अब टीम इंडिया तैयार है 2022 में नई शुरूआत करने के लिए। 

फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में है और एक टेस्ट पहले ही जीत चुकी है। इसके बाद टीम वहां वनडे सीरीज भी खेलेगी और इसके बाद अगले महीने टीम इंडिया वेस्टइंडीज की मेज़बानी करेगी। इस साल भी टीम इंडिया के लिए होगा व्यस्त कार्यक्रम जिसमें शामिल है विश्व टी20 कप टूर्नामेंट के अलावा और भी कई वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज तो आइए जानते हैं कि कैसा होगा इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम-

जनवरी : दक्षिण अफ्रीका दौरा-

3 जनवरी – 7 जनवरी: दूसरा टेस्ट, जोहान्सबर्ग (जारी है)

11 जनवरी – 15 जनवरी: तीसरा टेस्ट, केप टाउन

19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ली

21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ली

23 जनवरी: तीसरा वनडे, केप टाउन

फरवरी : भारत करेगा वेस्ट इंडीज की मेज़बानी

6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी: दूसरा वनडे, जयपुर

12 फरवरी: तीसरा वनडे, कोलकाता

15 फरवरी: पहला टी20, कटक

18 फरवरी: दूसरा टी20, विशाखापत्तनम

20 फरवरी: तीसरा टी20, त्रिवेंद्रम

फरवरी-मार्च : टीम इंडिया करेगी श्रीलंका की मेज़बानी

25 फरवरी: पहला टेस्ट, बेंगलुरु

5 मार्च: दूसरा टेस्ट, मोहाली

13 मार्च: पहला टी20, मोहाली

15 मार्च: दूसरा टी20, धर्मशाला

18 मार्च: तीसरा टी20, लखनऊ

इसके बाद मार्च और मई के बीच संभवतया आयोजन किया जाएगा इंडियन टी20 लीग का

जूनः  दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए करेगी भारत का दौरा

9 जून: पहला टी20, चेन्नई

12 जून: दूसरा टी20, बेंगलुरु

14 जून: तीसरा टी20, नागपुर

17 जून: चौथा टी20, राजकोट

19 जून: पांचवां टी20, दिल्ली

जुलाईः  टीम इंडिया जाएगी इंग्लैंड जहां टीम खेलेगी एक बचा हुआ टेस्ट और टी20 तथा वनडे सीरीज

1 जुलाई: पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट, बर्मिंघम

7 जुलाई: पहला टी20, साउथेम्प्टन

9 जुलाई: दूसरा टी20, बर्मिंघम

10 जुलाई: तीसरा टी20, नॉटिंघम

12 जुलाई: पहला वनडे, लंदन

14 जुलाई: दूसरा वनडे, लंदन

17 जुलाई: तीसरा वनडे, मैनचेस्टर

अगस्त: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अगस्त में मिल सकता है कुछ आराम

सितंबर: इस महीने श्रीलंका में खेला जाएगा टी20 एशिया कप

सितंबर – नवंबरः 

टीम इंडिया जाएगी ऑस्ट्रेलिया जहां खेली जाएगी 4 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज जिसका कार्यक्रम घोषित नहीं है।

16 अक्टूबर से 13 नवंबर-

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया लेगी विश्व टी20 कप टूर्नामेंट में हिस्सा जो कि ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित किया जाएगा।

नवंबर

टीम इंडिया जाएगी बांग्लादेश जहां टीम को खेलनी है दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज।

दिसंबर

साल का समापन होगा श्रीलंका के साथ प्रस्तावित 5 वनडे मैचों की सीरीज के साथ जिसकी मेजबानी भारत करेगा, कार्यक्रम अभी घोषित नहीं है।

नोट – उपरोक्त कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा बदलाव किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Subscribe

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

https://www.myteam11.com/

Most Popular