HomeCricket2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

साल 2021 भी कोरोना काल से प्रभावित रहा, लेकिन इस वर्ष कुछ मैचों में दर्शक स्टेडियम में जाकर क्रिकेट का लुत्फ उठा सके। साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर टेस्ट के विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

साल 2021 कई टेस्ट सीरीजों का गवाह बना, इनमें कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं टॉप – 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं-

5. आबिद अली-

साल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पाक क्रिकेटर आबिद अली पांचवें स्थान पर हैं। पाक क्रिकेटर ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आबिद अली ने 9 मैचों की 15 पारियों में 49.64 की औसत से 695 रन बनाए हैं। अली ने साल 2021 में दो शतक और दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली है। इस दौरान उन्होंने एक मैच के दौरान 215 रन की पारी भी खेली जो इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

4. ऋषभ पंत-

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर नाम आता है भारत के युवा विकेट कीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत का। साल 2020 भी उनके लिए यादगार रहा था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की सीरीज जीत में अहम योगदान दिया था। साल 2021 में उन्होंने 12 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है और इन मैचों में उन्होंने 36.66 की औसत से कुल 714 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 101 रन की रही।

3. दिमुथ करूणारत्ने-

2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल केवल 7 मैचों की 13 पारियों में 69.38 की शानदार औसत से कुल 902 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल 4 शतक और 3 अर्धशतक भी अपने खाते में दर्ज किए। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 244 रन का रहा। 

2. रोहित शर्मा-

सूची में दूसरे पायदान पर है टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी और लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने इस वर्ष 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 47.68 की औसत से 90़6 रन बनाए हैं। इस साल टेस्ट में उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक आए। दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले रोहित शर्मा चोट के चलते बाहर हो गए अन्यथा वे इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में 1000 का आंकड़ा छू सकते थे।

1. जो रूट-

लिस्ट में नंबर-1 पर कायम है इंग्लैंड टेस्ट टीम के सबसे प्रमुख स्तंभ जो रूट। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं। जो रूट ने इस साल कुल 15 टेस्ट मैच खेले और इन टेस्ट की 29 पारियों में उन्होंने 61.00 की बेहतरीन औसत से कुल 1708 रन बनाए। रनों के मामले में जो रूट के आसपास भी कोई भी खिलाड़ी नहीं है। शतकों के मामले में भी जो रूट सबसे आगे रहे और उन्होंने इस वर्ष 6 शतक जड़े और 4 अर्धशतक भी जड़े। इस वर्ष उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 228 रन का रहा।

ashishsaini
ashishsaini
News from different sources
RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular