HomeCricket17 अक्टूबर से 14 नंवबर तक खेला जाएगा टी20 विश्वकप

17 अक्टूबर से 14 नंवबर तक खेला जाएगा टी20 विश्वकप

प्रतिष्ठित आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई में शुरू होगा और 16 टीमों के इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को होगा। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। ओमान भी इस आयोजन की मेजबानी करेगा और वे क्वालीफायर खेल की मेजबानी करेंगे। सुपर 12 और नॉकआउट यूएई में खेले जाएंगे। उम्मीद है कि इंडियन टी20 लीग फाइनल के दो दिन बाद टूर्नामेंट शुरू होगा। इंडियन टी20 लीग 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने भी इस आयोजन की मेजबानी को लेकर आईसीसी को आधिकारिक पुष्टि दी है।

यूएई अब इस आयोजन की मेजबानी करेगा और भारतीय बोर्ड ने कोविड के कारण यह फैसला लिया है। भारत में कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना है। इस महामारी के चलते इंडियन टी20 लीग के बचे हुए मैच भी यूएई में होंगे।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular