2021 के पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से यूएई में आयोजित होने की संभावना है। टूर्नामेंट में 16 टीमें शामिल होंगी और इसका फाइनल 14 नवंबर को होना प्रस्तावित है। खबर है कि टूर्नामेंट इंडियन टी20 लीग 2021 के फाइनल के बाद शुरू होगा। इंडियन टी20 लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को होने की संभावना है। वर्ल्ड कप की तरह इंडियन टी20 लीग टूर्नामेंट का बचा हुआ सीजन भी यूएई में ही होना है। इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। वैसे अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप को यूएई में कराने के बारे में आईसीसी को नहीं लिखा है। लेकिन इसे यूएई में कराने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वर्तमान प्लान के हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप में दो ग्रुप होंगे और यह यूएई और ओमान में खेला जाएगा।