इंडियन टी20 लीग का तीसरा मुकाबला रविवार 11 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मुकाबले में हैदराबाद और कोलकाता की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमें इस मैच से इंडियन टी20 लीग के 14वें सीजन में अपने-अपने अभियान की शुरूआत करेंगी।
मैच का स्थान – एम ए चिंदबरम स्टेडियम, चेन्नई
समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
टीम प्रीव्यू-
वॉर्नर की सेना रविवार से अपने अभियान की शुरूआत करेगी। 2016 में वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने टूर्नामेंट जीता था। उसके बाद से हैदराबाद ने हर सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। इसलिए इस सीजन में भी हैदराबाद खिताब की मजबूत दावेदार है। हैदराबाद अपने पहले पांच मैच चेन्नई में खेलेगी।
हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर निश्चित रूप से ओपनिंग में आएंगे उनका साथ देने के लिए दूसरे ओपनर हो सकते हैं ऋद्धिमान साहा। साहा ने पिछले सीजन में कुछ ही मैच खेले थे लेकिन उन मैचों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसलिए वॉर्नर-साहा की जोड़ी हैदराबाद के लिए ओपन कर सकती है। मनीष पांडे और केन विलियमसन तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। प्रियम गर्ग और कैदार जाधव मध्यक्रम में दो अच्छे विकल्प हैं। इनके अलावा वॉर्नर ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में विजय शंकर या अब्दुल समद के साथ भी जा सकते हैं। शंकर वॉर्म-अप मैचों में प्रभावी रहे थे। चेन्नई के मैदान पर नबी जेसन होल्डर के स्थान पर खेल सकते हैं।
गेंदबाजी की बात की जाए तो हैदराबाद के पास, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वहीं स्पिन विभाग में उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं राशिद खान जिन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी के चलते विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। हैदराबाद के लिए राशिद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी ओर कोलकाता की टीम है जो कि पिछले सीजन में नेट रन रेट के चलते प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इस बार कोलकाता टीम की कप्तानी होगी ओएन मॉर्गन के हाथों में। पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक को हटाकर मॉर्गन को कप्तान बनाया गया था। पिछले सीजन में कोलकाता ने अपनी ओपनिंग जोड़ी और बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए थे। इस सीजन में राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल कोलकाता के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। नितिश राणा नंबर तीन और ओएन मॉर्गन नंबर चार पर आ सकते हैं। शाकिब उल हसन की टीम में वापसी की संभावना है और उन्हें सुनील नारायण के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है। मॉर्गन की सेना में रसैल का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा, 2019 में उन्होंने कोलकाता के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2020 में उनका प्रदर्शन फीका रहा। इस बार भारतीय पिचों पर उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जो उन्होंने 2019 में किया था।
गेंदबाजी में कोलकाता तीन तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ उतर सकती है। वहीं वरूण चक्रवर्ती कोलकाता के प्रमुख स्पिनर होंगे। पिछले सीजन में वरूण ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। उनके अलावा मॉर्गन हरभजन सिंह या कुलदीप यादव में से भी किसी एक को मौका दे सकते हैं। क्योंकि चेन्नई में हरभजन का प्रदर्शन शानदार है। कोलकाता के पास अच्छी टीम है, यह देखना दिलचस्प होगा कि मॉर्गन किस तरह से अपनी टीम का संचालन करते हैं।
पिच रिपोर्ट-
चेन्नई का पिच आदर्श टी20 ट्रैक है। यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो को अच्छी सहायता प्रदान करता है। बीच के ओवरों में स्पिनर प्रभावशाली हो सकते हैं। 160-170 का स्कोर चुनौतीपूर्ण रहेगा। टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
संभावित टीमें-
हैदराबाद– डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग/विजय शंकर, केदार जाधव, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, संदीप शर्मा
कोलकाता– राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ओएन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें-
हैदराबाद– डेविड वार्नर, राशिद खान
कोलकाता– शुभमन गिल, शाकिब अल हसन