श्रीलंका टी-20 लीग में 16वां मैच कैंडी और जाफना की टीमों के बीच खेला जाएगा। जहां जाफना की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 9 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, तो वहीं कैंडी की टीम 2 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है। जहां एक तरफ जाफना की टीम इस मैच में अपनी जीत को लय को वापस पाना चाहेगी तो वहीं कैंडी भी जीतने की कोशिश करेगी ताकि अपने सम्मान को बचाया जा सके।
पिच और हालात
हम्बनटोटा के मैदान में खेले जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा, जिस दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद की जा सकती है। पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
जाफना
थिसारा परेरा की कप्तानी में अभी तक टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि टीम का पिछला मैच दाबुंला के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि उससे पहले वाले मैच में कोलंबो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद जाफना की टीम अंकतालिका पर 6 मैचों में 4 जीत के साथ पहले स्थान पर काबिज है। जाफना के लिए अभी तक टूर्नामेंट में टीम के लिए अभी तक बल्लेबाजी में जहां अविष्का फर्नांडो और कप्ताना थिसारा परेरा ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो वहीं गेंदबाजी में चतुरंगा डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और उस्मान शिनवारी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
संभावित अंतिम एकादश
अविष्का फर्नांडो, जॉनसन चार्ल्स, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), शोएब मलिक, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चतुरंगा डी सिल्वा, बिनुरा फर्नांडो, काइल एबॉट, विजयकांत।
कैंडी
अभी तक कैंडी की टीम के लिए श्रीलंका टी-20 टूर्नामेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं बीता है, क्योंकि टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। कैंडी की टीम को अभी तक इस टूर्नामेंट में एकमात्र जीत गाले के खिलाफ मिली थी, वहीं एक मैच टाई रहा था। कैंडी को इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी ताकि वह टूर्नामेंट में अपने सम्मान को बचा सके।[Text Wrapping Break]टीम के लिए कप्तान कुसल परेरा और कुशल मेंडिस ने जहां अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो वहीं गेंदबाजी में नवीन उल हक और असेला गुनारत्ने ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं, लेकिन कोलंबो के खिलाफ टीम पिछले मैच में नवीन उल हक के बिना खेलने उतरी थी, इसके बावजूद टीम की किस्मत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
संभावित अंतिम एकादश
रहमानुल्लाह गुरबाज, कुसल परेरा (कप्तान, विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, ब्रैंडन टेलर, असेला गुनारत्ने, इरफान पठान, दिलरुवान परेरा, लसिथ अंबुलदेनिया, विश्वा फर्नांडो, नुवान प्रदीप, नवीन उल हक।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगीं नजरें
जाफना – थिसारा परेरा, वनिंदु हसरंगा
कैंडी – कुसल मेंडिस, नवीन उल हक