श्रीलंका टी-20 लीग में 12वां मैच दांबुला और गाले की टीम के बीच में खेला जाएगा। इस मैच में जहां दांबुला की नजर जीत पर होगी तो वहीं गाले अपनी पहली जीत के खोज करती हुई नजर आएगी। दांबुला ने अपने पिछले मैच में कैंडी के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
पिच और हालात
हम्बनटोटा की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अभी तक श्रीलंका टी-20 लीग में दोपहर के समय 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, तो वहीं सिर्फ 1 बार ही दूसरी बल्लेबाजी टीम का पलड़ा भारी रहा है। इससे साफ तौर पर पता चलता है कि दूसरी पारी में पिच का बर्ताव थोड़ा धीमा हो जाता है, जिसके चलते लक्ष्य का पीछा करना आसान काम नहीं रहा है।
दांबुला
अभी तक दांबुला की इस टीम ने इस टी-20 लीग में कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जिस कारण अंकतालिका में टीम 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। कप्तान दशुन शनाका ने बल्ले से अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें उन्होंने 4 मैचों में 49.25 के औसत के साथ 197 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.30 का रहा है।
टीम के लिए समित पटेल ने 4 मैचों में बल्ले से जहां 139 रन बनाए है, वहीं गेंदबाजी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने इस दौहरे प्रदर्शन से समित मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं।
संभावित अंतिम एकादश
उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), एंजेलो परेरा, दशुन शनाका (कप्तान), समित पटेल, समिउल्लाह शेनवारी, अनवर अली, मिलिंदा पुष्पकुमारा, रमेश मेंडिस, कसुन रजीथा, सचिंदु कोलबगे।
गाले
अभी तक इस टूर्नामेंट की गाले एकलौती टीम है, जिसने एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है, जिसके चलते उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं। टीम गाले ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी कप्तान शाहीद आफरीदी का टूर्नामेंट में टीम के बचे हुए आगे के मैचों में हिस्सा न ले पाना भी है।
टीम के लिए अभी तक दनुष्का गुनातिलका का ही बल्ला बोलता हुआ दिखाई दिया है, दनुष्का 4 मैचों में 68.67 के औसत से 206 रन बना चुके हैं। इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज अच्छे खेल का प्रर्दशन नहीं कर सका है।
संभावित अंतिम एकादश
दनुष्का गुनातिलका, अहसन अली, आजम खान (विकेटकीपर), भनुका राजपक्षा (कप्तान), चैडविक वॉल्टन, शेहान जयसूर्या, धनंजय लक्ष्ण, लक्षण संदकन, अकीला धनंजय, मोहम्मद आमिर, असीथा फर्नांडो
महत्तवपूर्ण खिलाड़ी
दांबुला – समित पटेल, दशुन शनाका
गाले – दनुष्का गुनातिलका, मोहम्मद आमिर