क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली को इस दशक(2011-2020) का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुना है। इससे पहले आईसीसी ने टीम इंडिया के कप्तान को दशक की वनडे, टी-20 व टेस्ट टीमों में भी शामिल किया था। इसी के साथ कोहली को दशक की टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। कोहली इस दशक में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एकदिवसी मैचों में दस हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं।
दशक के आईसीसी पुरस्कारों में पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को चुना गया है जिसमें पहली बार प्रशंसकों को भी वोट करने का अधिकार मिला था। दुनिया भर के 15 लाख से अधिक प्रशंसकों ने 53 लाख मत डाले। दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर की दौड़ में कोहली के अलावा लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत), महेंद्र सिंह धोनी (भारत) और कुमार संगाकारा (श्रीलंका) शामिल थे।