क्रिकेट जगत के लिए साल 2021 बढ़िया गुज़रा। इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट की पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर यह खिताब अपने नाम किया और टेस्ट क्रिकेट के पहले विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार विश्व टी20 चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व टी20 कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया। इस वर्ष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी शानदार फॉर्म में रहे और कुछ का बल्ला रनों के लिए तरसता रहा। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने साल 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
5. जोस बटलर-
इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर। जोस अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बटलर ने इस वर्ष इंग्लैंड की ओर से 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 65.40 की शानदार औसत एवं 143.30 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 589 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े साथ ही साथ एक शतक भी जड़ा जो उन्होंने विश्व टी20 कप के दौरान जड़ा था।
4. मिशेल मार्श
लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श। साल 2021 मिशेल मार्श के लिए शानदार रहा खासकर टी20 इंटरनेशनल के मामले में। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले इन मैचों में उन्होंने 36.88 की औसत एवं 129.81 की औसत से 627 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।
3. मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भी इस साल टी20 इंटरनेशल मैचों में धूम मचाई। न्यूजीलैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने इस वर्ष 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 37.66 की औसत एवं 145.49 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 678 रन बनाए। इस वर्ष उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े और 97 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
2. बाबर आज़म
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पाकिस्तान के सुपर स्टार खिलाड़ी बाबर आज़म इस वर्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। वे पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट के हर प्रारूप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्व टी20 कप के दौरान भी उनका बल्ला जमकर बोला था लेकिन सेमीफाइनल में हार के बाद पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा था। बाबर ने इस वर्ष अपने देश की ओर से 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और 939 रन बनाए इनमें उनका औसत 37.56 का रहा और स्ट्राइक रेट 127.57 का रहा। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी जड़ा।
1. मोहम्मद रिज़वान
इस लिस्ट में नंबर-1 पर भी पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज इस वर्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रिज़वान ने पाकिस्तान की ओर से इस वर्ष 29 टी20 मुकाबले खेले और इन मैचों में उन्होंने 73.66 की असधारण औसत एवं 134.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 1326 रन बनाए। इसमें 12 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं। इस वर्ष उन्होंने विश्व टी20 कप में पाकिस्तान की ओर से शानदार प्रदर्शन किया, पाकिस्तान ने सुपर-12 में अपने सभी 5 मुकाबले जीते थे लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
इसी के साथ रिज़वान टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन भी नहीं बनाए थे।
इस साल टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और मोहम्मद रिजवान ने रिकार्ड 1326 रन बनाए। लेकिन इस साल भारतीय खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल मैचों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए इसलिए इस लिस्ट में एक भी भारतीय का नाम नहीं है। उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल भारतीय खिलाड़ियों और टी20 क्रिकेट के लिए और भी बेहतर होगा।