वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने रूस पर डोपिंग के चलते 4 वर्षों का बैन लगा दिया है। इस बैन के फलस्वरूप रूस के खिलाड़ी एवं उसकी टीमें अगले चार सालों में दुनिया के किसी भी बड़े खेल आयोजन में रूसी झंड़े के तहत नहीं खेल पाएंगी।
इतना ही नहीं किसी भी खेल आयोजन में उनका राष्ट्र गान भी नहीं बजाया जाएगा। इसके अलावा रूस किसी बड़े खेल आयोजन की मेजबानी भी नहीं कर पायेगा। हालांकि वे रूसी खिलाड़ी जो डोप टेस्ट को पास करने में सफल रहे वे न्यूट्रल झंडे के तहत ओलंपिक में शामिल हो सकते हैं।
इस बैन के चलते रूसी टीम 2020 में टोक्यों में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग नहीं ले पाएगी। इतना ही नहीं वे 2022 में कतार में होने वाले फुटबॉल विश्व कप से भी बाहर हो गये हैं।
वाडा ने रूस पर डोपिंग संबंधी मामलों में गलत आंकड़े देने, गलत सैंपल भेजने एवं उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वाडा की कार्यकारी समिति ने स्विट्जरलैंड में हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से इस फैसले पर मुहर लगाई।
हालांकि वाडा द्वारा अपने ऊपर लगाये गये इस बैन के खिलाफ रूस अगले 21 दिनों के भीतर अपील कर सकता है।