क्रिकेट की दुनिया एक बार फिर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। वेस्ट इंडीज टीम को टेस्ट सीरीज में अपने घर में हराने के बाद अब इंग्लैंड तैयार है आयरलैंड से लोहा लेने के लिए। 30 जुलाई से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला साउथम्पटन के रोज बाउल में खेला जाएगा।
आइए जानते हैं कैसी है दोनों टीमों की फाॅर्म और क्या-क्या हो सकता है इस मैच में!
इंग्लैंड फाॅर्म
विश्व कप चैंपियन टीम इंग्लैण्ड इस वक्त जबरदस्त फाॅर्म में है। इयोन माॅर्गन की कप्तानी वाली टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है, हाल ही में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराया है, लेकिन यह वनडे सीरीज है। लेकिन इंग्लैण्ड को अपनी घरेलू परिस्थितियों के साथ-साथ टीम काॅम्बीनेशन और जबरदस्त खिलाड़ियों का भी सहयोग मिलेगा। इंग्लैण्ड के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन राॅय और जाॅनी बेयरस्टो इस वक्त सबसे अच्छी सलामी जोड़ियों में से हैं। उसके बाद इयोन माॅर्गन और जेम्स विंस यानि की बेहद मजबूत बल्लेबाजी क्रम। बेयरस्टो ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक वार्म-अप मैच में 150 से अधिक का स्कोर बनाकर अपनी फाॅर्म दर्शायी थी। इसके अलावा आदिल रशीद, टॉम कुरेन, डेविड विली और साकिब महमूद गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
आयरलैंड फाॅर्म
आयरलैंड पिछले कुछ समय से सीमित ओवर क्रिकेट में जूझ रही है, और इसके पीछे कारण है कि वे उतना क्रिकेट नहीं खेलते जितना अन्य टीमें खेलती हैं। इस समय भी टीम की बल्लेबाजी कोई खास नहीं है और टीम में अधिकांश ऐसे खिलाड़ी है जिनके पास वनडे मैच खेलने का अनुभव नहीं है। एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग उनके अनुभवी बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए अच्छा स्कोर कर सकते हैं, उनके पास रूक कर खेलने और लंबे हिट लगाने की प्रतिभा है। केविन ओ‘ब्रायन भी उनके ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं, वे एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन वे काफी असंगत हैं और निरंतर अच्छा क्रिकेट नहीं खेलते। इसके अलावा बॉयड रैंकिन, जोशुआ लिटिल, और सिमी सिंह आयरलैंड की गेंदबाजी को धार दे सकते हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट-
साउथेम्प्टन में पूरे दिन धूप खिली रहने की आंशका है और 20 डिग्री सेल्यिस के आसपास तापमान के कारण मैच में मौसम संबंधित किसी प्रकार की बाधा का अनुमान नहीं है। वहीं पिच की अगर बात की जाए तो वार्म-अप मैचों में हमने काफी हाई स्कोरिंग मैच देखे जिससे स्पष्ट है कि, पिच बैटिंग के लिए बेहतरीन है और पहले वनडे में हमें बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
समय और स्थान-
मैच साउथेम्प्टन के रोज बाउल ग्राउंड में खेला जाएगा
समय- 6:30PM (भारतीय समयानुसार)
संभावित एकादश-
इंग्लैंड-
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, इयोन मॉर्गन (c), मोइन अली, जेम्स विंस, टॉम कुरेन, जो डेनली, आदिल राशिद, सक़त महमूद, डेविड विली
आयरलैंड-
एंड्रयू बालबर्नी (c), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलनी, विलियम पोर्टरफील्ड, हैरी टेक्टर, केविन ओ ब्रायन, लोरकन टकर (wk), सिमी सिंह, एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, बॉयड रंकिन
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
इंग्लैंड- इयोन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली
आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ ब्रायन, बॉयड रंकिन
किसका रहेगा पलड़ा भारी-
दोनों टीमों की स्थिति और फाॅर्म को देखते हुए यह साफ है कि इंग्लैंड का पलड़ा मैच में भारी रहेगा, बेहतरीन टीम काॅम्बिनेशन, फाॅर्म और घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा इंग्लैंड को मिलेगा। आयरलैंड के सामने ये मैच जीतना एक कड़ी चुनौती होगी।