चीन ने खतरनाक कोरोना वायरस के फैलने के आशंका को देखते हुए मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता को मार्च तक के लिए टाल दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 3 से 15 फरवरी के बीच चीन के वुहान में होना था लेकिन वायरस के कारण वुहान से फिलहाल यह मेजबानी छीन ली गई है और इसके नये मेजबान की घोषणा कुछ समय बाद में की जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के मुक्केबाजी कार्य दल (बीटीएफ) ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे संदेश में तारीखों में किए गए बदलाव के बारे में सूचना दी है। आईओसी ने बीटीएफ को ओलंपिक में इस खेल के आयोजन की जिम्मेदारी दी है। बीटीएफ ने कहा, ‘‘टोक्यो, ओलंपिक- 2020 मुक्केबाजी क्वालीफाईंग प्रतियोगिता’’ को टाल दिया गया है जिसका आयोजन अब 3 से 11 मार्च 2020 के बीच होगा।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की टास्क फोर्स के चेयरमैन मोरीनारी वाटान्बे से कहा है कि वह भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) को मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट की मेजबानी देने पर विचार करे।
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने मोरीनारी वाटान्बे को लिखे पत्र में कहा, ‘‘किसी भी कारण से अगर इस प्रतियोगिता को किसी अन्य देश में आयोजित कराना पड़ता है तो भारतीय मुक्केबाजी महासंघ इस क्वालीफाई प्रतियोगिता 2020 का आयोजन करने का इच्छुक है। ’’
उन्होंने लिखा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित करने का प्रस्ताव रखते हैं, जहां पर हमने पहले, नवंबर 2018 में एआईबीएफ एलीट महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया था। ’’
अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कथित प्रशासनिक कुप्रबंधन और वित्तीय हेरफेर के बाद आईओसी कार्यबल मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रक्रिया की देखरेख कर रहा है।
बीएफआई के प्रस्ताव को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से भी समर्थन मिला है। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने वाटान्बे को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मेरा आपसे अनुरोध है कि अगर आप बीएफआई की पेशकश पर विचार करते हैं तो आईओए आपको पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देता है। ’’