दुनिया के महानतम फुटबाॅल खिलाड़ियों में शुमार अर्जेन्टीना के डिएगो माराडोना का 60 साल की उम्र में निधन हो गया। अर्जेटीना की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि माराडोना को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में माराडोना के कई टेस्ट किए गए। सूत्रों के मुताबिक कार्डिएक अरेस्ट से उनका निधन हुआ। इसी महीने माराडोना की ब्रेन सर्जरी हुई थी और दो सप्ताह पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। माराडोना को दुनिया के महान फुटबॉलरों में शामिल किया जाता है। 1986 में अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने में मराडोना का महत्वपूर्ण योगदान था।