वेस्ट इंडीज टीम इस समय सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए भारत आई है। इस दौरे पर दोनों टीमें वनडे व टी20 सीरीज खेलेगी। पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला रविवार 6 फरवरी को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-3 से वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर अपना आत्मविश्वास वापस पाना चाहेगी।
मैच का स्थान – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
समय – 1:30 PM (भारतीय समयानुसार)
टीम प्रीव्यू-
भारत –
6 फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि इस दिन टीम इंडिया अपना 1000वां एकदिवसीय मैच खेलेगी और 1000 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया अपने 1000वें वनडे मैच में यादगार प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उपलब्ध नहीं थे।
मैच के कुछ दिन पहले टीम इंडिया के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे टीम इंडिया को झटका लगा है। शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए टीम इंडिया कुछ बदलावों के साथ अब इस मैच में उतरेगी।
लेकिन टीम इंडिया के पास फिर भी एक मजबूत लाइन अप है। रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया को ताकत मिलेगी, वहीं कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रखते हैं। उन्होंने 38 पारियों में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 72.10 की औसत से 2000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक भी शामिल हैं, इस सीरीज में वे शतक का सूखा भी खत्म कर सकते हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुडा जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूत करेंगे।
गेंदबाजी में इस बार टीम इंडिया कुछ कमजोर हो सकती है। मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत करेंगे, उनके साथ नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर दीपक चाहर होंगे। शार्दुल ठाकुर तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। स्पिनर्स की कमान युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव या वॉशिंगटन सुंदर के पास होगी।
भारत की संभावित एकादश-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
वेस्ट इंडीज-
दूसरी ओर वेस्ट इंडीज हाल ही में इंग्लैंड को हराकर भारत आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद वेस्ट इंडीज का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। भारत के खिलाफ भी उनकी कोशिश ऐसी ही रहेगी।
वेस्ट इंडीज की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। शाई होप और ब्रुक्स टीम की ओपनिंग जोड़ी है और टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी इनके कंधो पर होगी। निकोलस पूरन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बैटिंग की थी। उनके अलावा डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और फैबियन एलन जैसे खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी मजबूत बनाते हैं। जेसन होल्डर और ओडियन स्मिथ जैसे ऑलराउंडर टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। ओडियन स्मिथ और केमार रोच अपनी गति से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
वेस्ट इंडीज की संभावित एकादश-
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शमरह ब्रूक्स, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ
पिच रिपोर्ट-
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन प्रदान करती है। पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 264 रन है। दोनों टीमों की बैटिंग लाइन अप देखते हुए हम एक हाई स्कोरिंग मैच भी देख सकते हैं। नई गेंद से गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। बीच के ओवर में स्पिनर्स कमान संभाल सकते हैं। टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र –
भारत – रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल
वेस्ट इंडीज – निकोलस पूरन, जेसन होल्डर