भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रही तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच रविवार 8 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज़ के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेटों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में इस मुकाबले की अहमियत और भी बढ़ गयी है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी, वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ सीरीज़ को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। अतः इस मैच के रोमांचक होने की पूरी संभावनाएं है। पिछले मैच में 207 रन का विशाल स्कोर बनाकर टीम वेस्टइंडीज ने यह साबित कर दिया है कि उसे हल्के में बिल्कुल भी नहीं लिया जा सकता है। उनके बल्लेबाजी क्रम में मज़बूती व गहराई दोनों हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के पास कॉट्रेल और होल्डर जैसे उम्दा गेंदबाज भी हैं। अतः वे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी, परंतु गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा था। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया को अपने गेंदबाजों से बेहतर खेल की उम्मीद होगी। केएल राहुल, और कप्तान विराट कोहली ने यह दर्शा दिया है कि वे फॉर्म में हैं, ऐसे में इस मैच में भी सभी को उनसे खासी उम्मीदें होंगी। इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर भी टिकी होंगी, जो पिछले मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, परंतु वे एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और किसी भी समय फॉर्म में वापस लौट सकते हैं।
भारतीय टीम को घरेलू मैदान का फायदा और दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा। ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नज़र आता है।
दिनांक– 8 दिसंबर, 2019
स्थान– ग्रीनफील्ड इंटरनेशल स्टेडियम, तिरूवनंतपुरम
समय– शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
संभावित एकादश–
भारत– रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंदर जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज़– लेंडल सिमंस, एविन लुइस, ब्रेंडन किंग, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खारी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, हेडन वॉल्श जूनियर
महत्वपूर्ण खिलाड़ी–
भारत– रोहित शर्मा, विराट कोहली
वेस्टइंडीज़– शिमरन हेटमायर, किरोन पोलार्ड