Friday, March 29, 2024
HomeSportsCricketपाक टी20 लीगः मैच प्रीव्यू पेशावर बनाम कराची

पाक टी20 लीगः मैच प्रीव्यू पेशावर बनाम कराची

पाक टी20 लीग में मंगलवार को खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबलों में से दूसरा मैच होगा पेशावर और कराची के बीच। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा। क्योंकि दोनों ही टीमें अंकतालिका के मध्य में है।

कहां खेला जाएगा मैच – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

समय – 11:30 PM (भारतीय समयानुसार)

टीम प्रीव्यू-

गत विजेता कराची इस सीजन में अपने प्रदर्शन से ध्यान आकर्षित नहीं कर पाई है। टीम का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। कराची ने 7 में से 4 मुकाबले हारे हैं जबकि 3 में जीत दर्ज की है। अबू धाबी लेग उनके लिए और भी खराब जा रहा है और यहां खेले गए दोनों मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। यह अबू धाबी में टीम का तीसरा मैच होगा। 10 जून को मुल्तान के खिलाफ हारने के बाद पिछली रात इस्लामाबाद ने उन्हें 8 विकेट से हरा दिया।

हालांकि कराची के बल्लेबाजों ने टीम के लिए बीते मुकाबले में अच्छा काम किया। बाबर आजम ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा वहीं मध्यक्रम में नजीबुल्लाह ने भी 71 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने 81 रन बनाए। बाबर आजम इस सीजन में कमाल की फॉर्म में है और 7 मैचों में ही 106 की बेहद शानदार औसत से 424 रन बना चुके हैं और इस सीजन में टॉप स्कोरर हैं। दो बल्लेबाजों के अर्धशतक के बाद कराची ने 190 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन गेंदबाज इस स्कोर का बचाव करने में असमर्थ रहे और पावर प्ले में दो विकेट लेने के बाद गेंदबाजों को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ और इस्लामाबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। कराची के पास शानदार बैटिंग लाइन अप है लेकिन बाबर आजम के अलावा अन्य में निरंतरता का अभाव है। वहीं गेंदबाजी में टीम को सुधार की आवश्यकता है। 

दूसरी ओर पेशावर की शुरूआत लीग में अच्छी रही थी लेकिन बाद में वे लड़खड़ा गए। अबू धाबी में भी उन्होंने 3 में से 2 मुकाबले हारे हैं। पेशावर 8 में से 4 मैच हार चुकी और 4 में उन्होंने जीत हासिल की है। उन्होंने अबू धाबी में क्वेटा के खिलाफ शानदार जीत हासिल की लेकिन अगले ही मैच में फिर पटरी से उतर गए। पिछले मैच में मुल्तान ने उन्हें 8 विकेट से हराया। इस मैच में पेशावर की अच्छी शुरूआत हुई थी। मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद रदरफोर्ड ने अंतिम ओवरों में कमाल की पारी खेली और 56 रन बनाए। पेशावर ने 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर मुल्तान के खिलाफ खड़ा किया। उनके गेंदबाज नाकाम रहे और मोहम्मद रिज़वान और शोएब मकसूद ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। 

पेशावर की हालत भी कराची से मिलती-जुलती है। इसलिए प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों को जीत की तलाश है। पेशावर को भी अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की आवश्यकता है। वहीं बैटिंग युनिट में कराची बहुत मजबूत है। इसलिए इस मुकाबले में कराची का पलड़ा भारी रहेगा।

पिच रिपोर्ट-

अबू धाबी की सतह बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है, और मैच के आगे बढ़ने के बाद यह बेहतर हो जाता है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है. लक्ष्य का पीछा करना अब भी मुश्किल है लेकिन हमने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी देखी है।

संभावित एकादश-

पेशावर

कामरान अकमल (विकेटकीपर), हैदर अली, शोएब मलिक, डेविड मिलर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियन एलन, वहाब रियाज (कप्तान), उम्मेद आसिफ, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान


कराची

शारजील खान, बाबर आजम, मार्टिन गप्टिल, नजीबुल्लाह जादरान, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, इमाद वसीम (कप्तान), कासिम अकरम, वकास मकसूद, मोहम्मद आमिर, अरशद इकबाल

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

पेशावर– वहाब रियाज, शेरफेन रदरफोर्ड

कराची– बाबर आजम, शरजील खान

MyTeam11 Desk
MyTeam11 Desk
A creative team of writers exploring the sports world from each & every end to serve you with exciting and engaging sports feed. Stay updated with all the recent occurences with our latest updates.  
RELATED ARTICLES

Subscribe

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

https://www.myteam11.com/

Most Popular