HomeCricketकोलंबो बनाम दांबुला , श्रीलंका टी20 लीग 7वां मैच...

कोलंबो बनाम दांबुला , श्रीलंका टी20 लीग 7वां मैच प्रिव्यू

कोलंबो और दांबुला के बीच 1 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजर प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंचने पर होगी। जहां कोलंबो ने अपने पहले दोनों मैचो में शानदार जीत दर्ज की है, तो वहीं दांबुला  ने भी अपने अभियान की शानदार शुरूआत की है। 

पिच रिपोर्ट 

हम्बनटोटा के मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में पिच का बर्ताव थोड़ा धीमा हो सकता है, जिसके चलते स्पिनरों को मदद मिलती हुई देखी जा सकती है। हालांकि बल्लेबाजी के लिए पिच फिर भी काफी शानदार है और इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। 

टीम प्रिव्यू  

कोलंबो  

1 दिसंबर को खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबलों में यह पहला मैच होगा। श्रीलंका टी-20 लीग का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है, जिसके चलते सभी टीमों को अपने महत्तवपूर्ण खिलाड़ियों को लेकर बेहद सतर्क रहना पड़ रहा है। 

कोलंबो ने जिस तरह से अपने पहले मैच में कैंडी के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज थी, उसके बाद से टीम बेहद खतरनाक दिख रही है। कोलंबो के बल्लेबाजी क्रम में अंत तक लम्बे हिट लगाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसके चलते वह किसी भी विपक्षी टीम को शुरू से ही मैच से बाहर कर सकते हैं। 

वर्षा बाधित पिछले मैच में आंद्रे रसल ने सिर्फ 19 गेंदो में 65 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 5 ओवरों में 96 पर पहुंटा दिया था। जहां चांदीमल और लैरी इवांस शुरू में टीम को अच्छी शुरूआत देने का काम कर रहे हैं, तो वहीं आंद्रे रसल पारी अंत में पारी का शानदार अंत कर रहे हैं। 

संभावित अंतिम एकादश 

दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), लौरी ईवांस, डेनियल बेल ड्रूमंड, थिकसिला डी सिल्वा, आंद्रे रसल, एंजेलो मैथ्यूज, असन प्रियांजन, इसुरू उड़ाना, दुष्मांता चमीरा, कैस अहमद, अमीला अपोंसो 

दांबुला 

दशुन शनाका की कप्तानी में खेल रही दांबुला ने अपने अभियान की शुरूआत वर्षा बाधित मैच में जीत के साथ की। पहले ही मैच में कप्तान दशुन शनाका सिर्फ 37 गेंदो में 73 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 195 रन तक पहुंचा दिया था। 

जिसके बाद बारिश आने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार टीम को 4 रनों से जीत मिली थी। टीम की गेंदबाजी अभी उतनी नहीं परखी गई है, लेकिन इस मैच में खेलने से पहले टीम को जाफना के खिलाफ भी 30 नवंबर को मैदान में उतरना है।  

संभावित अंतिम एकादश 

उपुल थरंगा, ओसेंदा फर्नांडो, दशुन शनाका (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, समित पटेल, मलिंदा पुष्पकुमारा, लहिरू मदुशनाका, अनवर अली, लहिरू कुमारा, सुदीप त्यागी।  

महत्तवपूर्ण खिलाड़ी 

कोलंबो  – दिनेश चांदीमल, आंद्रे रसल 

दांबुला – समित पटेल, दशुन शनाका 

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular