हंटर्स की टीम ने अपने पिछले चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वे अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में टीम ओरिक्स को धूल चटाई थी। उन्होंने ओरिक्स की टीम को मात्र 45 रनों के साधारण से स्कोर पर रोक दिया था, जिसके बाद उन्होंने इस लक्ष्य को 33 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया था।
वहीं दूसरी ओर ग्लेडियेटर्स की टीम का इस टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्हें अभी तक खेले गये तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है,जिसके फलस्वरूप वे अंकतालिका के सबसे निचले पायदान पर बैठे हैं।ऐसे में इस मुकाबले में हंटर्स का पलड़ा भारी नज़र आता है।
दिनांक-13 दिसंबर 2019
स्थान-वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा
समय– रात 10.30 बजे भारतीय समयानुसार
संभावित एकादश–
फ.हंटर्स– हाशिम अमला, सलमान बट,कामरान खान,अमाद बट, बाबर हयात, मोहम्मद रिजलान, इकबाल हुसैन,तैमूर सज्जाद, वकास मकसूद,मुराद खान,साद बिन जफर
प.ग्लेडियेटर्स – फैसल, जावेद, शेख राहिल,मेहरान खान,सकलैन अरशाद,अदनान इलियास,मोहम्मद नदीम,सोहेब मकसूद,फिलिप जोसफ, मोहम्मद सामी,अजंता मेंडिस,मलिंडा पुष्पकुमारा
महत्वपूर्ण खिलाडी–
फ.हंटर्स– हाशिम अमला, सलमान बट
प.ग्लेडियेटर्स– सोहेब मकसूद, फैसल जावेद