HomeCricketऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: चौथा टेस्ट, मैच प्रीव्यू

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: चौथा टेस्ट, मैच प्रीव्यू

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार 5 जनवरी से खेला जाएगा। पहले तीन टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब बचे दो टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को व्हाइट वॉश करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी खराब रहा है, इंग्लैंड कोशिश करेगी कि वे वापसी करें और अपनी साख बचाए।

मैच का स्थान – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

समय – 5:00 AM (भारतीय समयानुसार)

टीम प्रीव्यू-

ऑस्ट्रेलिया

सीरीज के तीन टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने के बाद अब कंगारूओं की नजर होगी इंग्लैंड को व्हाइट वॉश करने की। ऑस्ट्रेलिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों विभागों में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पर हावी रही है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कठिन पिच पर 267 रन बनाए और इंग्लैंड को 185 तथा 68 रन पर ऑलआउट कर एकतरफा मुकाबला जीता।

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर (227 रन) और मारनस लाबुशेन (240 रन) इस श्रृंखला में उनके प्रमुख रन स्कोरर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड को कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद उस्मान ख्वाजा को मौका दिया है। ख्वाजा साल 2019 में इंग्लैंड में खेले एशेज टेस्ट के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेले हैं। स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी को इस मैच में निचले क्रम के ऑलराउंडरों के साथ मध्य क्रम में बड़ी भूमिका निभानी होगी।

मिचेल स्टार्क अब तक 3 मैचों में 14 विकेट लेकर उनके सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। कप्तान पैट कमिंस (10 विकेट), क्रिस ग्रीन (7 विकेट) और नाथन लियोन (12 विकेट) इस सीरीज में अब तक शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। स्कॉट बोलैंड (7 विकेट), झे रिचर्डसन (5 विकेट), और माइकल नेसर (3 विकेट) ने इस श्रृंखला में अब तक मिले मौके से प्रभावित किया।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश-

मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

इंग्लैंड 

इंग्लैंड आखिरी मैच की दोनों पारियों में 185 और 68 रनों पर ढेर हो गई थी। जो रूट (3 अर्द्धशतक के साथ 253 रन) और डेविड मालन (2 अर्द्धशतक के साथ 202 रन) इस दौरे में अब तक इंग्लैंड की ओर से 50 रन का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी हैं। सीनियर खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर को बचे हुए मैचों में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बल्ले से ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी।

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (9 विकेट) और अनुभवी जिमी एंडरसन (7 विकेट) ने भी इस सीरीज में बहुत अधिक प्रभावित नहीं किया है। इंग्लैंड में एक बार फिर अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हो गई। ब्रॉड को ओली रॉबिन्सन के चोटिल होने के बदले टीम में वापस लाया गया है क्योंकि रॉबिन्सन के कंधे में हल्का सा खिंचाव है। जैक लीच अब तक खेले गए अन्य मैदानों की तुलना में यहां गेंदबाजी का आनंद लेंगे और पिच से थोड़ी सी सहायता प्राप्त होगी।

इंग्लैंड की संभावित एकादश-

हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जिमी एंडरसन

मौसम रिपोर्ट-

सिडनी में मैच के पांचों दिन बादल छाए रहेंगे। इस मैच में बारिश में खलल डाल सकती है, लेकिन बहुत ज्यादा बारिश होने का अनुमान नहीं है इसलिए हम सभी दिन मैच का आनंद उठा सकते हैं और संभवतया इस मैच का परिणाम बारिश से प्रभावित नहीं होगा।

पिच रिपोर्ट-

सिडनी का पिच बल्लेबाजों को मदद करता है। पहले तीन दिन इस पिच से बल्लेबाज फायदा उठा सकते हैं। यहां पहली पारी में 600 स्कोर भी बनाए गए हैं। तीन दिन के बाद इस पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी। सुबह के सत्र में तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।

खिलाड़ी जिन पर होगी नज़र-

ऑस्ट्रेलिया – लाबुशेन, पैट कमिंस

इंग्लैंड – जो रूट, एंडरसन

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular