ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में गुरूवार 14 जनवरी को ब्रिस्बेन-एच और मेलबर्न-आर की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। ब्रिस्बेन-एच के 9 मुकाबलों में 16 अंक है वहीं मेलबर्न-आर 9 मुकाबलों में से 7 हारकर अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
कहां खेला जाएगा मैच- मनुका ओवल कैनबरा
समय – 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)
ब्रिस्बेन-एच प्रीव्यू-
खराब शुरूआत के बाद ब्रिस्बेन-एच टीम संभल गई। लेकिन ब्रिस्बेन-एच ने अपना पिछला मैच सिडनी-टी के खिलाफ गवां दिया था। उस मुकाबले में कप्तान क्रिस लिन की 56 रन की पारी की बदौलत ब्रिस्बेन-एच ने 148 रन बनाए। लेकिन सिडनी-एस के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीता। लेकिन उससे पहले ब्रिस्बेन-एच ने लगातार तीन मुकाबले जीते थे। इससे पहले हुए मुकाबले में टीम ने मेलबर्न-एस को हराया था। उस मुकाबले में भी कप्तान क्रिस लिन ने 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
टीम के कप्तान क्रिस लिन शानदार फॉर्म में है उनके अलावा टीम मैक्स ब्रायंट, जो डेनली और जो बर्न्स से भी अच्छी पारियों की उम्मीद करेगी।
वहीं गेंदबाजी में अफगान स्पिनर मुजीब-उर रहमान उनके लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 7 मुकाबलों में 14.33 की औसत से 12 विकेट चटका चुके हैं। मार्क स्टेकेटी ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वे 7 मुकाबलों में 14.87 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं। दोनों गेंदबाजों ने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
मेलबर्न-आर प्रीव्यू-
लगातार सात मुकाबलों में हारने के बाद मेलबर्न-आर ने पिछले मैच में एडिलेड-एस के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की। मेलबर्न-आर ने 9 मुकाबले खेले हैं और केवल 2 मुकाबलों में उन्होंने जीत दर्ज की है और 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 9 अंकों के साथ टीम सबसे निचले स्थान पर है। पिछले मुकाबले में एडिलेड-एस द्वारा दिए गए 178 रन के लक्ष्य को टीम ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया था और 6 विकेट से मुकाबला जीता था। उनके कप्तान एरोन फिंच बेहद खराब फॉर्म में है और पिछले मैच में भी 14 रन की पारी खेलकर आउट हुए। लेकिन मोहम्मद नबी की 71 रन की पारी की बदौलत टीम ने मैच जीत लिया।
मेलबर्न-आर में एरोन फिंच, शॉन मार्श, सैम हार्पर और रेले रौसोव जैसे बल्लेबाज हैं। लेकिन शॉन मार्श के अलावा किसी ने भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। मोहम्मद नबी ने अपनी पारी से टीम को जीत दिलाई इसलिए टीम चाहेगी कि वे आगे भी ऐसा प्रदर्शन करें।
गेंदबाजी विभाग में टीम का प्रदर्शन उम्दा नहीं कहा जा सकता है। दो बार टीम के खिलाफ 200 से अधिक रन बने हैं। मेलबर्न-आर केन रिचर्डसन, पीटर हैट्जओग्लू, इमाद वसीम और मोहम्मद नबी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
पिच रिपोर्ट-
मनुका ओवल में बुधवार को भी मुकाबला खेला गया था। बैक-टू-बैक मैचों के कारण यह पिच स्पिनर्स को मदद कर सकता है। बल्लेबाज भी यहां बैटिंग का आनंद उठा सकते हैं। टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
संभावित एकादश-
ब्रिस्बेन-एचः मैक्स ब्रायंट, क्रिस लिन (कप्तान), जो डेनली, जो बर्न्स, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगोरी, जेम्स बाजले, जैक विल्डरमुथ, मार्क स्टेकेटी, जेवियर बार्टलेट, मुजीब उर रहमान
मेलबर्न-आरः एरोन फिंच (कप्तान), मैकेंजी हार्वे, सैम हार्पर (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मोहम्मद नबी, इमाद वसीम, जैक प्रेस्टीज, केन रिचर्डसन, पीटर हेट्जाग्लू, नूर अहमद
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
ब्रिस्बेन-एचः क्रिस लिन, मार्क स्टेकेटी
मेलबर्न-आर: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मोहम्मद नबी