HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू होबार्ट-एच बनाम पर्थ-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू होबार्ट-एच बनाम पर्थ-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में शुक्रवार 22 जनवरी को डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहले मैच में भिडंत होगी होबार्ट-एच और पर्थ-एस के बीच। 

कहां खेला जाएगा मैच- डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न

समय – 10:35 AM (भारतीय समयानुसार)

होबार्ट-एच टीम प्रीव्यू-

होबार्ट-एच का यह 12वां मैच होगा। 11 मुकाबलों में टीम 6 मैच जीत चुकी है और 5 मैच उन्होंने हारे हैं। प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिहाज से यह मुकाबला होबार्ट-एच के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि इस समय टीम के 23 अंक है। होबार्ट-एच ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और सिडनी-टी द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य को केवल 18 ओवर में ही हासिल कर लिया था। हालांकि टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी और 13 के कुल स्कोर पर ही दोनों ओपनर पवैलियन जा चुके थे। लेकिन बेन मैक्डरमोट और डाविड मालन ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। मैक्डरमोट ने शानदार 96 रन की पारी खेली वे शतक से चूक गए। होबार्ट-एच अगले मुकाबले में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। 

मैक्डरमोट कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे 9 मैचों में 49.62 की औसत से 397 रन बना चुके हैं। टीम के गेंदबाजी विभाग में नाथन एलिस और रिले मेरेडिथ की जोड़ी कमाल दिखा रही है। पिछले मैच में बॉलैंड ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे।

पर्थ-एस टीम प्रीव्यू-

पर्थ-एस ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 6 मैचों में जीत हासिल की है और 4 मैचों में उन्होंने हार का सामना किया है और एक मुकाबला रद्द हो गया था। पर्थ-एस के इस समय 24 अंक है और प्लेऑफ में जाने की उनकी संभावनाएं काफी मजबूत है। लेकिन आगे के मैचों में फिर भी टीम को संभलकर खेलते रहने की आवश्यकता है। पिछले मुकाबले में पर्थ-एस ने ब्रिस्बेन-एच को हराया था। उससे पहले मुकाबले में पर्थ-एस को सिडनी-एस ने मात दी थी। लेकिन उससे पहले पर्थ-एस ने लगातार पांच मुकाबले जीते थे।

अंतिम मुकाबले में ब्रिस्बेन-एच को हराकर उन्होंने फिर से जीत की लय पकड़ी। पर्थ-एस ने पिछले मैच में कॉलिन मुनरो के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत ब्रिस्बेन-एच को 175 रन का लक्ष्य दिया था। उसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 115 रन पर ऑल आउट कर दिया था। 

जेसन रॉय और लिविंगस्टोन के अलावा टीम के पास कोलिन मुनरो, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श और एश्टन टर्नर जैसे बल्लेबाज हैं जो अच्छा खेल रहे हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में झे रिचर्डसन और के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। रिचर्डसन ने 11 मुकाबलों में 11.52 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। उनके अलावा मिशेल मार्श, एंड्रयू टाई, एरोन हार्डी और फवाद अहमद से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

पिच रिपोर्ट-

डॉकलैंड्स में यह इस सीजन का तीसरा मैच होगा और टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। क्योंकि शुरूआत में यह पिच गेंदबाजों को मदद करेगा और बाद में यहां बल्लेबाजों को आसानी होगी। 160 से 170 का स्कोर यहां सुरक्षित स्कोर रहेगा।

संभावित टीमें-

होबार्ट-एचः बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), डी आर्सी शॉर्ट, डाविड मालन, पीटर हैंड्सकॉम्ब (कप्तान), विल जैक, टिम डेविड, मिशेल ओवेन, नाथन एलिस, स्कॉट बोलैंड, रिले मेरेडिथ, संदीप लमीछाने

पर्थ-एसः जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, कॉलिन मुनरो, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर (कप्तान), एरोन हार्डी, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडोर्फ, फवाद अहमद

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

होबार्ट-एचः  बेन मैकडरमोट, स्कॉट बोलैंड

पर्थ-एसः  लियाम लिविंगस्टोन, झे रिचर्डसन

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular