इंडियन टी-20 लीग के 12 संस्करणों में से अब तक बेंगलुरू की टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई है। आइए जानते हैं 13वें संस्करण में कौनसे खिलाड़ी बेंगलुरू के लिए होंगे सबसे महत्वपूर्ण-
विराट कोहली – इसमें कोई शक नहीं है कि विराट इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इंडियन टी-20 लीग में भी रनों के मामले में वे पहले पायदान पर हैं। 2013 से वे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं, 177 मैचों में 5 शतकों एवं 36 अर्धशतकों की मदद से वे 5412 रन बना चुके हैं। 2016 में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 973 रन बनाए थे जो कि एक रिकाॅर्ड है। उम्मीद है उनका ये प्रदर्शन इस वर्ष भी जारी रहेगा।
ए बी डिविलियर्स – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डिविलियर्स इंडियन टी-20 लीग में एक बार फिर से मैदान पर दिखेंगे। उन्हें मैदान की चारों दिशाओं में शाॅट मारने के लिए जाना जाता है। लीग में कोहली और डिविलियर्स का गजब का तालमेल देखने को मिलता है। 154 मैचों में 4395 रन बना चुके डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ 5 बार शतकीय साझेदारी और 2 बार 200 रनों से भी अधिक की साझेदारी की है और टी-20 में यह एक रिकाॅर्ड है।
क्रिस माॅरिस – इस संस्करण में बेंगलुरू ने 10 करोड़ रूपये में क्रिस माॅरिस को खरीदा है, इसलिए ऑलराउंडर क्रिस माॅरिस से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी। पिछले वर्ष माॅरिस दिल्ली की टीम में थे। इंडियन टी-20 लीग में माॅरिस ने 61 मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं और 69 विकेट भी चटकाए हैं।
नवदीप सैनी – अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले नवदीप सैनी से बेंगलुरू को काफी उम्मीदें रहेंगी। उन्होंने लीग का केवल एक सीजन खेला है, पिछले वर्ष उन्होंने 13 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे। वे लगातार 140 से 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंदें फेंक सकते हैं और इन स्विंग और आउट स्विंग करवाने में सक्षम हैं। हालांकि पिछले साल बेंगलुरू का प्रदर्शन खास नहीं रहा था लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने प्रभावित किया था।
युजवेंद्र चहल – दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के भी मुख्य स्पिनर हैं और साल 2014 से वे बेंगलुरू से जुड़े हुए हैं। साल 2015 और 2014 में उन्होंने क्रमशः 23 और 21 विकेट लिए थे। वे हमेशा नियमित अंतराल पर विकेट निकालते हैं इसलिए वे अपनी टीम के गेंदबजी आक्रमण के प्रमुख स्तंभ होंगे। इंडियन टी-20 लीग के 84 मैचों में चहल 100 विकेट हासिल कर चुके हैं।