HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम केरला

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम केरला

इंडियन फुटबॉल लीग में गुरुवार 11 फरवरी को मुकाबला करने उतरेगी सबसे निचले स्थान पर कायम दो टीमें। यह मुकाबला खेला जाएगा नंबर-10 पर कायम केरला और नंबर-11 पर कायम ओडिशा के बीच।

कहां खेला जाएगा मैच- फातोर्दा स्टेडियम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

ओडिशा टीम प्रीव्यू-

ओडिशा 16वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। खेले गए 15 मैचों में से ओडिशा ने केवल 1 ही मुकाबला जीता है। 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछले 5 मैचों में ओडिशा ने 3 मैच हारे हैं और दो मैचों में ड्रॉ खेला है। 8 अंको के साथ ओडिशा की टीम 11वें स्थान पर मौजूद है। टीम ने 15 मैचों में 14 गोल दागे हैं और अन्य टीमों ने उनके खिलाफ 25 गोल किए हैं। अपने पिछले दो मैच ओडिशा ने लगातार हारे हैं। 

लेकिन इस मुकाबले में ओडिशा पूरी कोशिश करेगी कि वे केरला को मात दे। क्योंकि ओडिशा के पास अब प्ले ऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म हो गई है। वहीं केरला यदि अपने सारे मैच जीतती है तो उनका कोई चांस बन सकता है। इस मैच में यदि ओडिशा जीत दर्ज कर लेती है तो केरला के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। हालांकि केरला के लिए भी यहां से प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव ही है।

केरला और ओडिशा इंडियन फुटबॉल लीग में तीन बार एक-दूसरे से भिड़ी है और इन तीनों मैचों में केरला एक बार भी ओडिशा को नहीं हरा सकी है। 

ओडिशा के कोच पियटन ने कहा, ''मुझे लगता है कि केरला के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। रणनीतिक रूप से हम जानते हैं कि वे कैसे खेलते हैं और हम उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में चुनौती देंगे। हम उनके लिए मुश्किलें खड़ी करने जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकते हैं।''

केरला टीम प्रीव्यू-

केरला की टीम 17वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। 16 मुकाबलों में केरला ने केवल 3 मैचों में जीत हासिल की है, 6 मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं और 7 मुकाबलों में टीम ने हार का सामना किया है। 15 अंको के साथ टीम इस समय अंकतालिका में 10वें स्थान पर कायम है। पिछले पांच मैचों में केरला ने दो मैच हारे हैं, दो मैचों में ड्रॉ खेला है और एक मैच जीता है। केरला टीम ने सीजन में अभी तक 20 गोल किए हैं वहीं उनके खिलाफ अन्य टीमों ने 27 गोल किए हैं। उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल खाए हैं। 

केरला के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है लेकिन कोच किबु विकुना ने उम्मीदें नहीं छोड़ी है। विकुना ने कहा, '' हमारा लक्ष्य बचे हुए चार मैचों से 12 अंक हासिल करना है । लेकिन हम कदम दर कदम आगे बढ़ेंगे। अगले मैच में भी हमारे पास अंक लेने का मौका है। हम जितना करीब पहुंचेंगे, हमारे पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का उतना ही ज्यादा मौका होगा।''

संभावित टीमें-

ओडिशा- अर्शदीप सिंह (गोलकीपर), मोहम्मद साजिद धोत, गौरव बोरा, जैकब टेªट, राकेश प्रधान, कोल अलेक्जेंडर (कप्तान), पॉल रामफंगजौवा, विनीत राय, जेरी मव्हीथाथांगा, डिएगो मौरिसियो, मैनुअल ओवु

केरला- एल्बिनो गोम्स, संदीप सिंह, जेकसन सिंह, कोस्टा न्हमोइनू, जेसल कार्नेइरो, जुंडे, विसेंट गोमेज़, सहल अब्दुल समद, राहुल केपी, गैरी हूपर, जॉर्डन मरे

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

ओडिशा

डिएगो मौरिसिय

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 7 गोल

कोल अलेक्जेंडर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल

केरला

जॉर्डन मरे

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल

राहुल के.पी.

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular