HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम चेन्नई

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम चेन्नई

इंडियन फुटबॉल लीग में बुधवार 13 जनवरी को ओडिशा और चेन्नई एक-दूसरे को टक्कर देगी। दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से अब तक निराश किया है और दोनों ही टीमें अंतिम चार में है। ओडिशा सबसे निचले स्थान पर मौजूद है वहीं चेन्नई 11 अंको के साथ आठवें स्थान पर हैं।

कहां खेला जाएगा मैच– जीएमसी स्टेडियम, बैम्बोलिम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

चेन्नई टीम प्रीव्यू-

2 बार चौंपियन और एक बार रनर-अप रह चुकी चेन्नई ने इस बार अपने स्तर के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। यह चेन्नई का 11वां मुकाबला होगा और टीम अपने 10 मुकाबलों में केवल 2 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है। 3 हार और 5 ड्रॉ के साथ टीम के 11 अंक और वह आठवें स्थान पर कायम है। पिछले पांच मुकाबलों में टीम ने एक जीता है 3 ड्रॉ खेले हैं और एक मुकाबला हारा है। चेन्नई इस सीजन में गोल नहीं कर पा रही है और यही कारण है की टीम ने सिर्फ 8 ही गोल किए हैं। इस सीजन में अभी तक सबसे कम गोल चेन्नई के ही है। वहीं चेन्नई 11 गोल खा चुकी है, हालांकि गोल खाने के मामले में चेन्नई बाकी टीमों से बेहतर है। रविवार को भी टीम ने ओडिशा के खिलाफ ही मैच खेला था और यह मुकाबला बिना किसी गोल के बराबरी पर समाप्त हुआ था। 

रविवार को रहीम अली और जैकब सिल्वेस्टर जैसे खिलाड़ी मौके बनाने के बावजूद गोल नहीं कर सके। चेन्नई ने इस सीजन में सभी टीमों की तुलना में सबसे कम गोल किए हैं लेकिन अब वह इस स्थिति से निकलते हुए तीन अंक हासिल करना चाहती है।

कोच काबा लाजलो के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है और उन्होंने यह स्वीकार भी किया है। लाजलो ने कहा, ''मेरे लिहाज से अभी हमारी सबसे बड़ी समस्या गोल न कर पाना है। हम मौके तो बना रहे हैं लेकिन गोल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में तो हमें मैच जीतने में मुश्किल होगी ही।''

ओडिशा टीम प्रीव्यू-

ओडिशा का प्रदर्शन इस सीजन में सबसे खराब रहा है। यह ओडिशा का भी 11वां मुकाबला होगा और 10 मुकाबलों में टीम ने केवल एक मैच में जीत दर्ज की है। इस सीजन में सबसे ज्यादा हार ओडिशा के ही खाते में है उन्होंने 10 में से 6 मुकाबले हारे हैं और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 6 अंको के साथ टीम सबसे निचले स्थान पर है। पिछले पांच मुकाबलों में टीम ने 2 मैच हारे हैं, 2 ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच उन्होंने जीता है। पिछला मुकाबला भी उन्होंने चेन्नई के खिलाफ खेला था जो कि ड्रॉ रहा था। ओडिशा टीम 10 गोल कर चुकी है और 16 गोल उनके खिलाफ किए गए हैं। 

ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर ने बीते गोलरहित मुकाबले को लेकर कहा कि चार दिनों के भीतर दूसरी बार भिड़ना अच्छा भी है और बुरा भी। इसे अपने स्तर पर लिया जा सकता है। बॉक्सटर ने कहा, ''यह उसी तरह है जैसे आप किसी आधे भरे ग्लास को आधा भरा या आधा खाली कहें। जो स्थिति है वह दोनों टीमों के लिए है और हम इसी सकारात्मक रूप से लेते हुए मुकाबले में उतरेंगे।''

संभावित टीमें-

चेन्नई- विशाल कैथ, रीगन सिंह, एली सबिया, एन्स सिपोविक, जेरी लालरिंजुला, दीपक तंगरी, मेमो मौरा, अनिरुद्ध थापा, रहीम अली, जैकब सिल्वेस्टर, लल्लिंज़ुआला छंगटे

ओडिशा- अर्शदीप सिंह, गौरव बोरा, स्टीवन टेलर, हेंड्री एंटोन, जेरी माविहिंगथंगा, कोल अलेक्जेंडर, विनीत राय, नंदकुमार सेकर, मैनुअल ओनवु, डिएगो मौरिसियो

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

चेन्नई

अनिरुद्ध थापा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

जैकब सिलवेस्टर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 1 गोल और 2 असिस्ट

ओडिशा

स्टीवन टेलर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

डिएगो मौरिसियो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular