HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम जमशेदपुर

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम जमशेदपुर

इंडियन फुटबॉल लीग में सोमवार 1 फरवरी को जमशेदपुर और ओडिशा के बीच आमना-सामना होगा। दोनों ही टीमें अंकतालिका में अंतिम चार में शामिल है।

कहां खेला जाएगा मैच – जीएमसी स्टेडियम, बैम्बोलिम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

ओडिशा टीम प्रीव्यू-

इंडियन फुटबॉल लीग में जहां टीमें टॉप-चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं वहीं ओडिशा के लिए यह दूर की कौड़ी दिखाई दे रही है। क्योंकि ओडिशा इस समय इंडियन फुटबॉल लीग अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद है। टीम के केवल 8 अंक है। यह ओडिशा का 14वां मुकाबला होगा और 13 मुकाबलों में टीम केवल 1 ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है। 7 मैचों में ओडिशा को हार का मुंह देखना पड़ा है और 5 मैचों में टीम को ड्रॉ खेलना पड़ा है। लेकिन पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो टीम का रिकॉर्ड जमशेदपुर से बेहतर रहा है। टीम ने पांच में से एक मैच जीता है एक में उन्हें हार मिली है और तीन बराबरी पर रहे हैं। 

पिछले मैचों में खेले गए ड्रॉ मैचों के बाद कोच बॉक्सटर को उम्मीद है कि टीम आगामी मुकाबलों में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘इस समय हमें इन ड्रॉ हुए मैचों को जीत में बदलने की जरूरत है।’ पिछली बार जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थी तो उन्हें अंक बांटना पड़ा था। बॉक्स्टर को इस बार भी कड़े मुकाबले की उम्मीद है। कोच ने कहा, ‘जमशेदपुर की टीम आमतौर पर बहुत प्रतिस्पर्धी है। मैंने उन्हें खेल खेलते देखा है जहां वे हार नहीं मानते हैं और उन्हें कुछ अच्छे खिलाड़ी मिले हैं। इसलिए मैं किसी कड़े मुकाबले से कम की उम्मीद नहीं करता।’

जमशेदपुर टीम प्रीव्यू-

जमशेदपुर की टीम इस समय अंकतालिका में आठवें स्थान पर काबिज है। जमशेदपुर अपना 15वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। जमशेदपुर ने खेले गए 14 मैचों में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है। पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। यदि पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो टीम ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है। पिछले दो मुकाबलों में टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है वहीं उससे पहले तीन मुकाबलों में टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। जमशेदपुर पिछले चार मैचों में से तीन में गोल करने में सफल रही है। 

जमशेदपुर ने 14 मैचों में 13 गोल दागे हैं, वहीं 17 गोल उन्होंने खाए हैं। टीम के इस समय 15 अंक है। जमशेदपुर के कोच कॉयले ने कहा कि, ‘हमारे लिए उन मैचों को जीतना महत्वपूर्ण है जो एक अंक से तीन अंक तक का अंतर कर सकते हैं। हमने पिछले साल दिखाया था कि यदि आप लगातार मैच जीतते हैं तो आप अपनी टीम को शीर्ष चार में पहुंचा सकते हैं। हमारे पास अभी छह बड़े मैच हैं, लेकिन हम एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान देंगे और उस मैच को जीतना चाहेंगे। ओडिशा के पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। जब आप ओडिशा के फॉरवर्ड खिलाड़ियों को देखते हैं, तो आप पाएंगे कि वे गोल करने में सक्षम हैं। यह एक रोमांचक मुकाबला होगा क्योंकि दोनों टीमें जीतना चाहेंगी।’

संभावित टीमें-

ओडिशा- अर्शदीप सिंह, कोल अलेक्जेंडर, डिएगो मौरिसियो, गौरव बोरा, डैनियल ललहिम्पुइया, विनीत राय, जेरी माविहिंगथांगा, जैकब ट्रैट, मैनुअल ओनवु, स्टीवन टेलर, राकेश प्रधान

जमशेदपुर- टीपी रेनेश, लालडिनलियाना रेंथलेई, नरेंद्र गहलोत, स्टीफन एज़ (कप्तान), रिकी लल्लवामावामा, ऐटोर मोनरो, एलेक्स लीमा, फ़ारूख चौधरी, निक फिट्ज़गेराल्ड, सेज़लेन डोंगल, नेरिजस वाल्स्कीस

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

ओडिशा-

डिएगो मौरिसियो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 7 गोल

स्टीवन टेलर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

जमशेदपुर- 

नेरिजस वाल्स्कीस

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 8 गोल

स्टीफन ईज़े

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular