HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बंगाल बनाम नॉर्थईस्ट

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बंगाल बनाम नॉर्थईस्ट

इंडियन फुटबॉल लीग में मंगलवार 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी बंगाल और नॉर्थईस्ट की टीमें। बंगाल की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है वहीं नॉर्थईस्ट के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है क्योंकि इस मैच को जीतने के बाद नॉर्थईस्ट टॉप-चार में प्रवेश कर जाएगी।

कहां खेला जाएगा मैच – फातोर्दा स्टेडियम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

बंगाल टीम प्रीव्यू-

इंडियन फुटबॉल लीग में बंगाल का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। बंगाल अपना 19वां मैच खेलने मैदान में उतरेगी। बंगाल के लिए प्लेऑफ में जाने की सभी संभावनाएं खत्म हो चुकी है। खेले गए 18 मुकाबलों में बंगाल ने केवल 3 मैच जीते, 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 8 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो बंगाल ने 2 मैच हारे हैं और 2 मैचों में ड्रॉ खेला है वहीं एक मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की है। बंगाल टीम के लिए यह मैच एक औपचारिकता है और इस मैच को जीतकर बंगाल अपना मान बचाना चाहेगी। 

लेकिन बंगाल इस मैच को जीतकर विपक्षी टीम के समीकरण बिगाड़ सकती है और उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। इस सीजन में बंगाल टीम ने सबसे कम गोल किए हैं 18 मैचों में बंगाल ने केवल 16 गोल दागे हैं वहीं 25 गोल उन्होंने खाए भी हैं।  21 जनवरी के बाद से बंगाल 6 मैचों में पांच गोल कर सकी है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 13 शॉट्स गोल पर लिए हैं। ऐसे में सहायक कोच टोनी ग्रैंट मानते हैं अब उनकी टीम असल परीक्षा से गुजरेगी क्योंकि उसे अपना आगे का हर मैच जीतना है और इस क्रम में उसका सबसे पहले सामना हाईलैंडर्स नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट की टीम से होना है।

ग्रैंट ने कहा, 'मैं समझता हूं कि हाईलैंडर्स शानदार टीम है। इस टीम ने शानदार तरीके से सीजन की शुरुआत की। इस टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। यह टीम टॉप-4 में रही थी और यह ऊपर जाने की हकदार है। हमें इस टीम के खिलाफ अच्छा खेल दिखाना होगा और इसके लिए हमें शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा।'

नॉर्थईस्ट टीम प्रीव्यू-

नॉर्थईस्ट के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। क्योंकि नॉर्थईस्ट इस समय अंकतालिका में 27 अंको के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। वह चौथे नंबर पर मौजूद हैदराबाद से केवल एक अंक पीछे है ऐसे में यह मुकाबला जीतते ही नॉर्थईस्ट की टीम नंबर-चार पर कब्जा जमा लेगी। यह टीम का 19वां मैच होगा और इसके बाद टीम को एक और मैच खेलना है। यदि टीम इन मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती है तो वह प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी। पिछले पांच मैचों में नॉर्थईस्ट ने कोई मैच नहीं हारा है इन मैचों में उन्होंने 2 जीत हासिल की है और तीन ड्रॉ खेले हैं। 

नॉर्थईस्ट के सहायक कोच एलिसन के. ने कहा है कि उनकी टीम अभी फिलहाल ईस्ट बंगाल के साथ होने वाले मुकाबले पर ही फोकस कर रही है।

एलिसन ने कहा, 'हम कल होने वाले मुकाबले पर ध्यान लगाए हुए हैं। हम इसके बाद ही अंतिम मैच के बारे में सोचेंगे। कल का हमारा मैच काफी अहम है। हमें अच्छा खेलना होगा। हमें अच्छी तरह डिफेंड भी करना होगा साथ ही हमें अटैक भी अच्छा खेलना होगा। हमें मौके बनाने होंगे और उनका फायदा उठाना होगा। हमें 100 फीसदी देना होगा। हम इस मैच को हल्के में नहीं ले सकते। हमें अपनी इच्छाशक्ति दिखानी होगी और 90 मिनट तक बिना रुके खेलते हुए तीन अंक हासिल करने होंगे।'

संभावित टीमें-

बंगाल- सुब्रत पॉल, सार्थक गोलूई, राजू गायकवाड़, डैनियल फॉक्स, नारायण दास, अंकित मुखर्जी, सौरव दास, एंथोनी पिलकिंगटन, मैटी स्टाइनमैन, जैक्स मघोमा, ब्राइट एनोबखरे

नॉर्थईस्ट- सुभाशीष रॉय, बेंजामिन लाम्बोत, डायलन फॉक्स, प्रोवत लकड़ा, आशुतोष मेहता, लालेंग्माविया, ख़ाससा केमरा, इमरान खान, लुइस मचाडो, देशॉर्न ब्राउन, सुहैर वीपी

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

बंगाल

मैटी स्टाइनमैन

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल

ब्राइट एनोबखरे

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल

नॉर्थईस्ट

लुइस मचाडो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 7 गोल

देशॉर्न ब्राउन

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular