Friday, March 29, 2024
HomeSportsCricketइंडियन टी20 लीग 2021: ऐसे गेंदबाज जो जीत सकते हैं पर्पल कैप

इंडियन टी20 लीग 2021: ऐसे गेंदबाज जो जीत सकते हैं पर्पल कैप

इंडियन टी20 लीग में खूब चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। इसलिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है। लेकिन फटाफट क्रिकेट में जितना महत्व बल्लेबाजों का है उतना ही महत्व गेंदबाजों का भी है। गेंदबाज किसी भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडियन टी20 लीग में चैंपियन रह चुकी टीमों में गेंदबाजों ने भी उतना ही योगदान दिया था जितना बल्लेबाजों ने।

इंडियन टी20 लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। पिछले सीजन में यह कैप कगिसो रबाडा के पास थी। आइए जानते हैं इंडियन टी20 लीग के 14वें सीजन में कौन से गेंदबाज जीत सकते हैं पर्पल कैप-

1. कगिसो रबाडा-

कगिसो रबाडा ने दिल्ली के लिए पिछले दो सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वे 2017 से इंडियन टी20 लीग का हिस्सा हैं। 2017 में अपना इंडियन टी20 लीग डेब्यू करने वाले रबाडा ने इस सीजन में केवल 6 मैच खेले थे और इन मैचों में उन्होंने 6 विकेट झटके थे। इसके बाद 2018 में इंडियन टी20 लीग का हिस्सा नहीं थे। लेकिन 2019 में उन्होंने 12 मैचों में 7.82 की इकॉनमी से 25 विकेट झटके थे। इसके बाद यूएई में आयोजित हुए इंडियन टी20 लीग के 13वें सीजन में रबाडा ने 17 मैचों में 8.34 की इकॉनमी से 30 विकेट झटके थे। पिछले सीजन में रबाडा ने ही पर्पल कैप जीती थी। अब देखना दिलचस्प होगी कि क्या वे इस सीजन में अपनी पर्पल कैप बरकरार रख पाते हैं या नहीं?

2. जसप्रीत बुमराह

इंडियन टी20 लीग के 2016 सीजन के बाद से, हर सीजन में जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। इंडियन टी20 लीग 2020 में जसप्रीत बुमराह 15 मैचों में 27 विकेट के साथ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। बुमराह ने लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है और अब वह इंडियन टी20 लीग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक है। वे मुंबई टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं और भारतीय टीम में भी उन्हें इंडियन टी20 लीग के प्रदर्शन के दम पर ही चुना गया था। लेकिन उन्हें अभी तक पर्पल कैप नहीं मिली है और इंडियन टी20 लीग-2021 उनके लिए वह सीजन हो सकता है जिसमें वे पर्पल कैप जीत सकते हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज इंडियन टी20 लीग 2021 में पर्पल कैप हासिल करने वाले शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं।

3. रविचंद्रन अश्विन-

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन टी20 लीग से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुई श्रृंखलाओं में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में 32 विकेट झटके। इस बार इंडियन टी20 लीग का सीजन भारत में आयोजित होगा और भारतीय पिच स्पिन गेंदबाजों को सहायता करती है। इसलिए अश्विन इंडियन टी20 लीग में भी कमाल दिखा सकते हैं। इसलिए अश्विन का नाम भी पर्पल कैप प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल है। 

4. राशिद खान-

अफगानिस्तान के राशिद खान ने बहुत ही कम समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। यह पहचान उन्हें अपनी अद्भुत गेंदबाजी क्षमता के आाधार पर मिली है। इंडियन टी20 लीग में राशिद खान ने 2017 में डेब्यू किया था और उसके बाद से वे निरंतर हर सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन टी20 लीग के 2017 सीजन में उनके नाम 17 विकेट थे, 2018 में उन्होंने 21 विकेट झटके, 2019 में 17 विकेट झटके। वहीं 2020 में यूएई में खेले गए सीजन में उन्होंने 5.37 की बेहतरीन इकॉनमी दर से 20 विकेट झटके थे। उन्होंने पिछले सीजन में ही इंडियन टी20 लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था जब उन्होंने 7 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उन्हें खेलना बल्लेबाजों के लिए पहेली से कम नहीं है, इसलिए वे बहुत कम रन लुटाते हैं। 


5. युजवेंद्र चहल

चहल बैंगलोर टीम का अभिन्न अंग है। वे कई वर्षों से टीम के साथ जुड़े हैं। इंडियन टी20 लीग के 13वें सीजन में युजवेंद्र चहल 15 मैचों में 21 विकेट के साथ 5 वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। स्पिनरों में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने इंडियन टी20 लीग में 99 मैचों में 7.67 की इकॉनमी की दर से 121 विकेट लिए हैं। इंडियन टी20 लीग 2021 में, भारतीय परिस्थितियाँ स्पिनर्स को अधिक सहायता देंगी और वह इंडियन टी20 लीग- 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इसलिए, चहल पर्पल कैप पुरस्कार के लिए प्रमुख दावेदारों में से हैं।

RELATED ARTICLES

Subscribe

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

https://www.myteam11.com/

Most Popular