इंडियन टी20 लीग में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें दूसरे मुकाबले में चेन्नई और बैंगलोर का आमना-सामना होगा। दोनों ही टीमों को जीत की दरकार है, चेन्नई ने पिछला मुकाबला कोलकाता के हाथों गवां दिया था, वहीं बैंगलोर ने भी पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 59 रनों से हार झेली थी।
कहां खेला जाएगा मैच- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई
समय – शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
चेन्नई फाॅर्म-
लीग की चैंपियन बनने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जाने वाली चेन्नई ने इस बार अपने प्रशंसको को निराश किया है, हालांकि पिछले रविवार को खेले गए पंजाब के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को दस विकेट से हराया था और इसके अगले मुकाबले में चेन्नई फिर पटरी से उतर गई और कोलकाता के खिलाफ 10 रन से मैच गवां दिया। वाटसन और फाफ डुप्लेसिस ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी है वाटसन ने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े हैं, और अंबाती रायडू भी प्रभाव छोड़ रहे हैं, लेकिन शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। एम एस धोनी, सैम करेन और पिछले मैच में केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी के कारण मैच गवां दिया। जड़ेजा ने ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा काम किया है वहीं टीम के दूसरे ऑलराउंडर ड्वने ब्रावो ने गेंदबाजी में प्रभावित किया है। पिछले मैच में स्पिनर कर्ण शर्मा और शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की वहीं ब्रावो ने भी तीन विकेट झटके। मध्यक्रम चेन्नई की कमजोरी है यदि आने वाले मैचों में चेन्नई को जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।
बैंगलोर फाॅर्म-
बैंगलोर ने पांच में से तीन मैच जीते हैं, बैंगलोर के शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन पिछले मैच में केवल कोहली ने 43 रन का उच्चतम स्कोर बनाया था। कप्तान विराट कोहली भी शुरूआती मैचों में असफल होने के बाद फाॅर्म में लौट आए हैं, देवदत्त पडिक्कल भी शानदार फाॅर्म में है और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं, हालांकि पिछले मैच में उनका बल्ला नहीं चला था, पिछले मैच में सभी बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम को दिल्ली के खिलाफ 59 रन से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन उम्मीद है कि बैंगलोर रविवार को होने वाले मुकाबले में चेन्नई को कड़ी टक्कर देगी। दोनों ही टीमें मैच जीतकर अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी, इसलिए कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है स्पिनर युजवेंद्र चहल ने, चहल पांच मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं इसलिए चेन्नई के बल्लेबाजों को उनके ओवर सावधानी से खेलने होंगे। वाॅशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी भी किफायती रहे हैं।
पिच रिपोर्ट-
दुबई का पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है और चेन्नई यहां दस विकेट से जीत भी दर्ज कर चुकी है, हमने पिछले दो मैचों में यहां 190 से ऊपर के स्कोर देखे हैं, यहां टीम टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
संभावित एकादश-
चेन्नई-
शेन वॉटसन, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला
बैंगलोर-
एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
चेन्नई- शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो
बैंगलोर- देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल