Thursday, April 18, 2024
HomeSportsCricketइंडियन टी20 लीग इतिहास की पाँच सबसे बेहतरीन साझेदारियां

इंडियन टी20 लीग इतिहास की पाँच सबसे बेहतरीन साझेदारियां

क्रिकेट के किसी भी फाॅर्मेट में बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी होना बहुत जरूरी है। साझेदारियां बड़ा स्कोर खड़ा करने और बड़े लक्ष्य का पीछा करने में बहुत अहम साबित होती है। इसी तरह इंडियन टी20 लीग में भी सीमित ओवरों के खेल में कई बड़ी साझेदारियां हुई हैं, आइए जानते हैं कौन सी हैं वे बड़ी साझेदारियां-

5. डेविड वाॅर्नर और नमन ओझा 189 रन

लीग के पांचवें सीजन में 10 मई 2012 को, दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था। हैदराबाद ने दिल्ली को 187 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का पहला विकेट केवल 4 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद क्रीज पर आए नमन ओझा ने डेविड वाॅर्नर के साथ मिलकर नाबाद 189 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। वाॅर्नर और ओझा ने क्रमशः 64 और 109 रन बनाए। 

4. क्रिस गेल और विराट कोहली 204 रन

पांचवे सीजन में ही दिल्ली और बेंगलुरू के बीच एक मुकाबले में बेंगलुरू पहले बैटिंग कर रही थी। ओपनर तिलकरत्ने दिलशान जल्दी ही पवैलियन लौट चुके थे, अब क्रीज पर थे गेल और विराट कोहली। दोनों के बीच नाबाद 204 रनों की साझेदारी हुई, इस साझेदारी में गेल ने 55 गेंदों में 127 रन बनाए वहीं कोहली ने 53 गेंदों में 73 रन बनाए। इस तरह टीम का स्कोर एक विकेट पर 215 रन रहा। 

3. एडम गिलक्रिस्ट और शाॅन मार्श 206 रन

लीग के चौथे सीजन में यानि 2011 में बेंगलुरू और पंजाब के बीच एक मैच में एडम गिलक्रिस्ट और शाॅन मार्श ने पंजाब की तरफ से 206 रनों की साझेदारी की थी। दूसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी में गिलक्रिस्ट ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ 105 रन बनाए वहीं मार्श 79 रन बनाकर नाबाद रहे। 

2. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 215 रन

2015 अर्थात लीग के 8वें सीजन में बेंगलुरू और मुंबई के बीच खेले गए एक मैच में, बेंगलुरू के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 215 रन की साझेदारी हुई। डिविलियर्स ने मैच में 59 गेंदों में नाबाद 133 रन बना डाले वहीं विराट कोहली 82 रन बनाकर नाबाद रहे। 

1. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 229 रन

इंडियन टी20 लीग के नौवें सीजन में बेंगलुरू के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच इंडियन टी20 लीग के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी हुई है। गुजरात के खिलाफ एक मैच में दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे। इस साझेदारी में विराट ने 45 गेंदों में 97 रन जोड़े तो वहीं डिविलियर्स ने 129 रनों का योगदान दिया। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 109 रन की पारी खेली थी और डिविलियर्स 129 रन बनाकर नाबाद रहे। इन पारियों की बदौलत बेंगलुरू ने 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

RELATED ARTICLES

Subscribe

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

https://www.myteam11.com/

Most Popular