HomeCricketइंडियन टी20 लीगः मैच प्रेडिक्शन पंजाब बनाम चेन्नई

इंडियन टी20 लीगः मैच प्रेडिक्शन पंजाब बनाम चेन्नई

इंडियन टी20 लीग का 18वां मैच खेला जाएगा तीन बार की चैंपियन चेन्नई और पंजाब के बीच, तीन-तीन मैच हार चुकी दोनों ही टीमों को है जीत की तलाश।

कहां खेला जाएगा मैच- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय- शाम 7ः30 (भारतीय समयानुसार)

चेन्नई फाॅर्म-

चेन्नई जिसे इंडियन टी20 लीग का किंग भी कहा जाता है, यूएई में खेले जा रहे इंडियन टी20 लीग के 13वें सीजन में अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। इस सीजन में कुछ भी चेन्नई के पक्ष में नहीं रहा है चार मैच खेल चुकी चेन्नई ने सबसे पहले मैच में मुंबई को 5 विकेट से हराकर शुरूआत धमाकेदार ढंग से की थी, लेकिन इसके बाद चेन्नई ने लगातार तीन मैच हारे। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब चेन्नई ने लगातार तीन मैच हारे। जाहिर है कि टीम में सुरेश रैना और हरभजन सिंह की कमी साफ तौर पर झलक रही है। इसके अलावा पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर इमरान ताहिर को भी अभी तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। राजस्थान और दिल्ली से हारने के बाद 2 अक्टूबर को टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 7 रन से मैच गवां दिया। चेन्नई के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजी ने प्रभावित नहीं किया शेन वाटसन, केदार जाधव, अंबाति रायडू फ्लाॅप रहे, धोनी और जडेजा के बीच हुई धीमी साझेदारी भी हार का कारण रही। धोनी ने आखिर में अच्छे शाॅट लगाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, धोनी को आगामी मैचों के लिए पावर हिटर की तलाश करनी होगी।

पंजाब फाॅर्म-

चेन्नई की तरह ही पंजाब भी जीत की तलाश में है, अंकतालिका में पंजाब टीम केवल चेन्नई से ऊपर है। पंजाब ने भी 4 मैचों में से एक मैच में जीत दर्ज की है और तीन हारे हैं। लेकिन पंजाब की फाॅर्म को खराब नहीं कहा जा सकता, पंजाब के बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, टीम अपना पहला मैच खराब अंपायरिंग की वजह से हारी थी, टीम के दोनों ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार फाॅर्म में है और दोनों ही एक-एक शतक भी जड़ चुके हैं। राजस्थान के खिलाफ भी टीम 223 रन बनाने के बावजूद भी हार गई थी। ऐसे में टीम को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। हालांकि मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन नीशाम और कृष्णप्पा गौथम महंगे साबित हो रहे हैं, काॅट्रेल ने भी राजस्थान के खिलाफ मार पड़ने के बाद मुंबई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। 

पंजाब की टीम के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल का बल्ला भी अभी तक शांत है, टीम का दारोमदार केवल सलामी बल्लेबाजों पर टिका हुआ है। 

किसकी होगी जीत की संभावना-

दोनों टीमों को ही जीत की तलाश है, क्योंकि अब मैच गवांने से आगे के सफर में मुश्किल हो सकती है। लेकिन दोनों टीमों की मौजूदा फाॅर्म और बैटिंग लाइन अप को देखते हुए, पंजाब की जीत की संभावना अधिक है। क्योंकि पंजाब के बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अधिक अच्छी बल्लेबाजी की है।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट-

मौसम से बाधा उत्पन्न होने का कोई अनुमान दुबई में नहीं है, वहीं हमने देखा है कि यहां का पिच तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए ठीक है। स्पिनर्स को यहां थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और समय के साथ पिच धीमी हो जाती है। यही कारण है कि यहां अक्सर पहले बैटिंग करने वाली टीम जीतती है, इसलिए यहां टाॅस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

संभावित एकादश-

पंजाब- लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौथम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई

चेन्नई- अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करैन, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

फैंटेसी इलेवन-

विकेटकीपर

लोकेश राहुल (कप्तान)

बल्लेबाज-

मयंक अग्रवाल (उप-कप्तान)

शेन वाटसन

अंबाती रायडू

निकोलस पूरण

ऑलराउंडर –

रविंद्र जडेजा

ड्वेन ब्रावो

गेंदबाज-

मोहम्मद शमी

रवि बिश्नोई

शार्दुल ठाकुर

दीपक चाहर

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular