इंडियन टी-20 लीग के 13वें संस्करण में कोलकाता की टीम एक बार फिर से खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। कोलकाता की टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार कप जीत चुकी है। टीम की कमान अब दिनेश कार्तिक के हाथों में हैं और कार्तिक की कोशिश होगी कि वे मैदान पर अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश लेकर उतरें और एक बार फिर से खिताब अपने नाम कर ले। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर टीम को चैंपियन बनाने का दारोमदार सबसे ज्यादा रहेगा-
- शुभमन गिल
कोलकाता के इस युवा ओपनिंग बल्लेबाज ने पिछले सत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 20 वर्षीय यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद इंडियन टी-20 लीग के लिए चुना गया था। वे टीम इंडिया के लिए भी 2 वनडे मैच खेल चुक हैं और इंडियन टी-20 लीग में 27 मैच खेलकर 499 रन बना चुके हैं। कोलकाता को अपने इस युवा बल्लेबाज से काफी उम्मीदें रहेगी।
- नितीश राणा
नितीश राणा इस बार हमें कोलकाता की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। सबसे पहली बार वे मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे, शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें कोलकाता टीम ने खरीदा। इंडियन टी-20 लीग में अब तक नितीश ने 46 मैचों में 134.61 की स्ट्राइक रेट से 1085 रन बनाए हैं।
- आंद्रे रसैल
वेस्ट इंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पिछले सत्र में कई धुंआधार पारियां खेलते हुए कोलकाता को जीत दिलाई थी। पिछले सत्र में 14 मैचों में 56.66 की औसत से रसैल ने 510 रन बनाए थे, जिसमें 52 छक्के शामिल थे। वे इंडियन टी-20 लीग में 64 मैचों में 1400 रन बनाने के साथ 55 विकेट भी चटका चुके हैं। इसलिए इस बार भी कोलकाता को उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी।
- पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि वे इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वे कोलकाता के अलावा दिल्ली और मुंबई की तरफ से भी खेल चुके हैं, कमिंस इस समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। साल 2019 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 99 विकेट हासिल किए थे, इसलिए उन्हें कोलकाता ने भारी रकम देकर टीम में शामिल किया है। इंडियन टी-20 लीग में वे 16 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं, हालांकि वे 2017 के बाद इस वर्ष इंडियन टी-20 लीग में वापसी करेंगे।
- कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागरकोटी एक युवा तेज गेंदबाज हैं। नागरकोटी 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के हीरो रहे थे। उन्होंने उस विश्व कप के 6 मैचों में 16.33 की औसत से 9 विकेट चटकाए थे। वे लगातार 140 से अधिक की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं, हालांकि उन्हें 2018 में भी कोलकाता टीम ने खरीदा था लेकिन पैर की चोट के चलते वे बाहर हो गए थे, लेकिन इस साल वे चोट से ठीक होकर वापसी करेंगे और टीम में मुख्य भूमिका निभाएंगे।