Wednesday, April 24, 2024
HomeSportsCricketआईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप: टॉप 10 बल्लेबाज एवं गेंदबाज

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप: टॉप 10 बल्लेबाज एवं गेंदबाज

कोरोना वायरस महामारी के कारण कई महीनों बाद फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत हुई है और यह शुरूआत हुई है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के साथ। इंग्लैण्ड में इस समय खेले जा रही विज़्डन ट्राॅफी में आमने सामने हैं इंग्लैण्ड और वेस्ट इंडीज की टीमें। यह टेस्ट आईसीसी द्वारा आयोजित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे हैं। 

वेस्ट इंडीज की टीम को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें पहले ही टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैण्ड को 4 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इससे पहले वेस्ट इंडीज की टीम का टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में कोई भी प्वाइंट नहीं था, लेकिन सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड को हराकर इंडीज ने 40 प्वाइंट हासिल किए और दक्षिण अफ्रीका को पीछे धकेल कर सातवें स्थान पर अपना कब्जा जमाया।

क्रिकेट की फिर से शुरूआत होने के साथ ही अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टाॅप 10 में अपनी जगह बनाए हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के भी समीकरण बनने-बिगड़ने लगे हैं। आइए जानते हैं टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष 10 बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में और देखते हैं कि वर्तमान में जारी विज़्डन सीरीज से टाॅप खिलाड़ियों की सूची में क्या परिवर्तन हो सकता –

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टाॅप 10 बल्लेबाज


खिलाड़ी

मैच खेले



पारियां

रन

सर्वोच्च स्कोर

औसत

शतक

अर्धशतक

मार्नस लैबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) 

9

15

1249

215


 
83.26

4

7

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 

9

14

1028

211

73.42

3

5

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 

11*

20

907

135*

53.35

3

4

डेविड वॉर्नर  (ऑस्ट्रेलिया) 

10

18

881

335*

55.06

3

1

मयंक अग्रवाल (भारत) 

9

14

779

243

55.64

3

2

अजिंक्य रहाणे (भारत) 

9

14

715

115

59.58

2

5

जो रुट (इंग्लैंड)

10*

18

665

77

36.94

0

7

विराट कोहली (भारत) 

9

14

627

254*

52.25

2

2

बाबर आजम (पाकिस्तान)

5

8

615

143

102.5

4

2

रोरी जोसेफ बर्न्स (इंग्लैण्ड)

8*

15

570

133

38.00

1

3


आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टाॅप 10 गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच खेले



पारियां

रन

विकेट

श्रेष्ठ (एक पारी में)

5 विकेट

10 विकेट

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

10

20

1051

49


 
28/5

1

0

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)

10

20

1261

47

49/6

4

1

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

10*

18

885

37

86/5

1

0

मोहम्मद शमी (भारत)

9

17

671

36

35/5

1

0

टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

6

12

621

33

61/5

2

0

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

6

12

632

33

66/6

2

0

जोश हेजलवुड(ऑस्ट्रेलिया)

7

13

657

31

30/5

1

0

जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)

6

12

719

31

45/6

3

0

इशांत शर्मा (भारत)

7

14

465

30

22/5

3

0

उमेश यादव (भारत)

5

10

405

25

53/5

1

0

अंकतालिका से स्पष्ट है कि चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैण्ड के खिलाड़ियों का दबदबा है, विज़्डन ट्राॅफी के कारण इंग्लैण्ड के खिलाड़ी इस सूची में ऊपर आ सकते हैं, और इनमें सबसे ऊपर नाम आता है इंग्लैण्ड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का वे बल्लेबाजों की सूची में नंबर दो पर आने से केवल कुछ ही रन दूर है साथ ही टाॅप टेन गेंदबाजों की लिस्ट में आने के लिए भी उन्हें केवल दो विकेट की आवश्यकता है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के साथ ही क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर से शुरू हो चुका है।

RELATED ARTICLES

Subscribe

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

https://www.myteam11.com/

Most Popular