HomeCricketश्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं पूर्व...

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं पूर्व भारतीय दिग्गज

सूत्रों के अनुसार जुलाई माह में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया जा सकता है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और "द वॉल" के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ हैं और पूरी संभावना हैं कि वे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के प्रमुख कोच होंगे।

गौरतलब है कि जुलाई में टीम इंडिया को श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जिसमें वनडे व टी20 सीरीज शामिल है। लेकिन टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं होंगे क्योंकि यह पहले ही साफ हो चुका है कि टीम के प्रमुख खिलाड़ी उस वक्त इंग्लैंड में होंगे जहां पहले ही टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ प्रस्तावित है। उस समय रवि शास्त्री, भरत अरूण और विक्रम राठौर इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ होंगे। ऐसे में एक नई टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी जिसे राहुल द्रविड़ प्रशिक्षित कर सकते हैं। राहुल द्रविड़ 2014 में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं, वह दूसरी बार इस कार्यभार को संभाल सकते हैं।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular