वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच संपन्न हुई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम ने बाजी मारी। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच को जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज में बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वनडे शुक्रवार 12 मार्च को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा मैच- सर विवियन रिचर्डसन स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
समय – 7:00 PM (भारतीय समयानुसार)
वेस्टइंडीज टीम प्रीव्यू-
टी20 सीरीज में बाजी मारने के बाद वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मैच में भी श्रीलंका को हरा दिया। पहले वनडे में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एविन लुईस और शाई होप ने पहले विकेट के लिए 143 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी ने वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित की। शाई होप ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के 8वें क्रिकेटर बन गए हैं। 2019 से शाई होप कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। एविन लुईस ने भी शानदार पारी खेली और 65 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद डेरेन ब्रावो और जेसन मोहम्मद ने टीम पर कोई दबाव नहीं आने दिया और मैच को फिनिश कर दिया।
गेंदबाजी में भी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि शुरूआत में गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली। लेकिन 20 ओवर के बाद गेंदबाज श्रीलंका टीम पर हावी हो गए और श्रीलंका को 232 पर ऑलआउट कर दिया। जेसन होल्डर और जेसन मोहम्मद को 2-2 सफलताएं हाथ लगी। अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड और फबियन एलन को 1-1 विकेट मिला।
श्रीलंका टीम प्रीव्यू-
श्रीलंका ने टी20 सीरीज में केवल एक मुकाबला जीता था उसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई। पहले वनडे में भी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 232 पर ऑलआउट हो गई। हालांकि श्रीलंका की शुरूआत बेहद शानदार रही थी। सलामी बल्लेबाजों गुणथिलका और करूणारत्ने ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 19 ओवरों में 105 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और वापसी नहीं कर पाई। श्रीलंका के लिए पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे अशीन बंडारा ने छठे नंबर पर आकर बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक जमाया। वे 50 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने। उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज बेअसर रहे, कोई भी बंडारा के साथ अच्छी साझेदारी नहीं कर पाया। पूरी टीम 232 रन बनाकर 49 ओवर में ऑलआउट हो गई।
गेंदबाजी में भी टीम वेस्टइंडीज को रोकने में नाकामयाब रही। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर जीत की नींव रख दी थी और उसके बाद भी श्रीलंका के गेंदबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाए। श्रीलंका के गेंदबाजों की ओर से केवल दुशमंथा चमीरा को 2 सफलताएं मिली। इस मैच में टीम अपने अन्य गेंदबाजों नुवान प्रदीप, वानिंदु हसरंगा, लक्षन संदाकन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
पिच रिपोर्ट- एंटीगुआ का मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा है। पिछले मैच में बल्लेबाजों ने चार अर्धशतक और एक शतक लगाया। पिच समय से साथ धीमा होता जाता है। इसलिए टॉस जीतकर टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। 250-270 का स्कोर यहां चुनौती पूर्ण है।
संभावित एकादश-
वेस्टइंडीज – शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फेबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, अकीन होसिन
श्रीलंका – दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, पथुम निसांका, दिनेश चंडीमाल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, अशीन बंडारा, कामिंदु मेंडिस, वानिन्दु हसनंगा, दुशमंथा चमीरा, लखन संदाकन, नुवान प्रदीप
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
वेस्टइंडीज – शाई होप, एविन लुईस
श्रीलंका – दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज