ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा जहां ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी। इस दौरे में 5 टी20 व 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी मार्नस लबुशेन और कैमरन ग्रीन उपलब्ध नहीं होंगे। इस टीम का ऐलान आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यही वजह है कि टीम में तीन लेग स्पिनर्स का चयन हुआ है और फिंगर स्पिनर एश्टन एगर को भी शामिल किया गया है।
एरोन फिंच इस श्रृखंला के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे।
टीम इस प्रकार है-
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मोइसिस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वैपसन, एंड्रु टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा