HomeCricketविश्व टी20 कपः दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, मैच प्रीव्यू

विश्व टी20 कपः दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, मैच प्रीव्यू

विश्व टी20 कप में आज होने वाले डबल हेडर मुकाबलों में पहले मुकाबले में भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश। वेस्ट इंडीज और श्रीलंका पर जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बन गया है। वहीं बांग्लादेश की टीम संघर्ष कर रही है और आज बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका अपनी संभावनाओं को मजबूत करना चाहेगी।

मैच का स्थान – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

समय – 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)

टीम प्रीव्यू-

दक्षिण अफ्रीका-

पिछले दो मैचों में जीत से दक्षिण अफ्रीका जीत की पटरी पर लौट आई है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका पर जीत से दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने का मजबूत दावेदार बन गया है। आज संघर्षरत बांग्लादेश के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की उम्मीदों को मजबूत करने की कोशिश करेगा। तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका के चार अंक हैं और नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से ऊपर दूसरे स्थान पर है।

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स ने विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर-1 गेंदबाज तबरेज शम्सी ने दिखाया कि आखिर वह नंबर एक पर क्यों काबिज हैं जबकि तेज गेंदबाज नॉर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे गेंदबाज भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा फॉर्म में लौट आये हैं। उन्होंने पिछले मैच में मुश्किल परिस्थितियों में एडेन मारक्रम के साथ मजबूत साझेदारी निभायी थी। डेविड मिलर ने भी अच्छी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बावुमा, क्विंटन डि कॉक, मार्करम, रासी वान डर डुसेन और रीजा हेंड्रिक्स पर काफी निर्भर है। 

दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश-

टेंबा बावुमा (कप्‍तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्‍स, रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्टजे और तबरेज शम्‍सी

बांग्लादेश-

बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट सबसे खराब रहा। 3 मैचों में टीम के हाथ एक भी जीत नहीं लगी। वहीं इस मैच से पहले बांग्लादेश को एक और बड़ा झटका लगा और वह यह है कि उनके स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाज टूर्नामेंट में संघर्ष करते दिखे और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। गेंदबाजों में भी अनुशासन की कमी दिखी, वहीं फील्डिंग भी काफी निम्न स्तर की रही। 

इस मुकाबले में सौम्य सरकार शाकिब की जगह ले सकते हैं। गेंदबाजों में एक बार फिर मेहदी हसन से उम्मीद रहेगी और क्विंटन डीकॉक के साथ उनकी टक्कर देखने लायक रहेगी। हालांकि गेंदबाजों ने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है और धीमी पिच पर वे दक्षिण अफ्रीका को कुछ हद तक चुनौती दे सकते हैं। 

बांग्लादेश की संभावित एकादश-

मोहम्‍मद नईम, सौम्‍य सरकार, लिटन दास(विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्‍लाह (कप्‍तान), अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, मेहदी हसन, शरीफुल इस्‍लाम, तास्किन अहमद, मुस्‍ताफिजुर रहमान

पिच रिपोर्ट-

अबू धाबी में दिन काफी गर्म रहेगा और खिलाड़ियों की कड़ी परीक्षा होगी। पिच भी धीमा है और बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। स्पिनर्स मैच में प्रभाव पैदा कर सकते हैं। यह एक लो स्कोरिंग मैच हो सकता है। 140-150 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

दक्षिण अफ्रीका- वेन डेर डुसैन, तबरेज़ शम्सी

बांग्लादेश–  लिटन दास, मेहदी हसन

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular