विश्व टी20 कप में शनिवार को होने वाले डबल हेडर मुकाबलों में पहले मैच में भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका। दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच खेले और 1-1 मैच गवायां है। इसलिए दोनों टीमें बढ़त बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी।
मैच का स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
समय – 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)
टीम प्रीव्यू-
दक्षिण अफ्रीका-
दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा मुकाबला होगा और टीम पहले दो मुकाबलों में से एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गवां चुकी है, दूसरे मैच में टीम ने वेस्ट इंडीज पर जीत दर्ज की थी। पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया हालांकि वेस्टइंडीज टीम अच्छी स्थिति में लग रही थी लेकिन नॉर्टजे, प्रिटोरियस और केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। शारजाह के पिच पर अफ्रीका के स्पिनर्स केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी पर नजरें होंगी क्योंकि यह दिन का मुकाबला होगा और ओस इस मुकाबले को प्रभावित नहीं करेगी।
वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए तो पहले मैच में टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में डीकॉक नहीं खेले थे इस मुकाबले में भी उनकी उपलब्धता पर संशय है। हालांकि उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए हैंड्रिक्स ने अच्छी पारी खेली थी। कप्तान बावुमा दोनों मैचों में असफल रहे हैं उनकी फॉर्म जरूर चिंता का विषय होगी। लेकिन मध्यक्रम में वेन डेर डुसैन और मारक्रम बहुत अच्छी फॉर्म में है। उनके अलावा फिनिशर के रूप में टीम के पास क्लासेन और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज भी हैं। श्रीलंका को चुनौती देने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पास संतुलित टीम है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश-
रीज़ा हेंड्रिक्स (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
श्रीलंका–
श्रीलंका ने क्वालीफायर मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया। सुपर-12 में अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 172 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था। लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम स्कोर का बचाव नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज इसका बचाव करने में असफल रहे। इस मुकाबले में टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उनके सामने होंगे रबाडा और नॉर्टजे जैसे तेज गेंदबाज और श्रीलंका के बल्लेबाज तेज गेंदबाजी के आगे थोड़े असहज दिखाई देते हैं। हालांकि असलंका और राजपक्षे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन यदि टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। टीम अपने अन्य बल्लेबाजों कुसल परेरा, पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो से भी उम्मीद करेगी।
अगर श्रीलंका की टीम को दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देनी है तो श्रीलंका के गेंदबाजों को बड़ी भूमिका निभानी होगी। लाहिरू कुमारा बेहतर गति से गेंदबाजी करते हैं और कुछ शुरुआती विकेट ले सकते हैं जबकि हसरंगा और थीक्षाना बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को चुनौती देंगे।
श्रीलंका की संभावित एकादश-
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा
पिच रिपोर्ट-
शारजाह के पिच पर स्पिनर्स बड़ा फायदा उठा सकते हैं और दोनों टीमों के पास क्वालिटी स्पिनर्स हैं ऐसे में शारजाह के मैदान पर अच्छा मुकाबला होना चाहिए। बल्लेबाज इस पिच पर थोड़ा संघर्ष कर सकते हैं। टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर-
दक्षिण अफ्रीका-
मारक्रम – बेहतरीन फॉर्म में है दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्यक्रम में अच्छी पारी खेल सकते हैं।
केशव महाराज – स्पिनर, शारजाह की परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं।
श्रीलंका–
असलंका – श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज पिछले दोनों मैचों में अच्छी पारियां खेली।
हसरंगा – श्रीलंका के क्वालिटी स्पिनर, अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।