क्रिकेट की दुनिया में, ऑलराउंडर किसी भी टीम में डायमंड से कम नहीं होते हैं। ऑलराउंडर हर टीम की जरूरत है और ऑलराउंडर टीम के संतुलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। क्रिकेट में चाहे कोई भी युग का हो, ऑलराउंडरों ने हमेशा अपनी टीम के प्रभुत्व में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अतीत में हमने सर इयान बॉथम, जैक्स कैलिस, कपिल देव, इमरान खान और कई महान ऑलराउंडरो को देखा। आज हम जानेंगे विश्व क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में दुनिया के शीर्ष 5 ऑलराउंडरों के बारे में।
5. हार्दिक पांड्या
वह निस्संदेह टीम इंडिया के ट्रम्प कार्ड हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो न केवल शानदार और निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं, बल्कि अच्छी और चुस्त गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले पांड्या क्रिकेट जगत में तेजी से उभरे हैं, 54 वनडे मैचों में अब तक उन्होंने 957 रन 29.91 की औसत और 115.58 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इतने ही मैचों में उन्होंने 5.56 की इकॉनमी से 54 विकेट भी लिए हैं। वहीं 11 टेस्ट मैचों में वे 31 की औसत से 532 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने 17 विकेट भी झटके हैं।
4. कॉलिन डी ग्रैंडहोम
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ग्रैंडहोम एक शानदार क्रिकेटर हैं और वर्तमान में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का मजबूत स्तंभ हैं। वर्तमान क्रिकेट में ऑलराउंडरो की सूची में उनका नाम बड़ी तेजी से उभर कर सामने आया है। वे बैटिंग के साथ-साथ मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं, 42 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 27.77 की औसत और 110.4 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इतने ही मैचों में उन्होंने 27 विकेट भी झटके हैं, और टेस्ट मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 37.03 की औसत से 1185 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट मैचों में 31.64 की औसत से 47 विकेट झटके हैं।
3. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की एक मजबूत कड़ी है। पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जडेजा द्वारा खेली गई पारी कौन भूल सकता है, हांलाकि वो मैच भारत ने गंवा दिया था लेकिन जडेजा भारत की ओर से उस मैच में हीरो थे। रविंद्र जडेजा वर्तमान में विश्व के शीर्ष ऑलराउंडरो में से एक हैं, स्पिन गेंदबाजी और बैटिंग के अलावा वे गजब के फील्डर है और डायरेक्ट थ्रो फेंककर बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए जाने जाते हैं। जडेजा अब तक 165 एकदिवसीय मैचों में 31.89 की औसत से 2296 रन बना चुके हैं जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं और 187 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 49 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 14 अर्धशतकों तथा 35.26 की औसत से 1869 रन बना चुके हैं वहीं 213 विकेट भी झटक चुके हैं, जिसमें एक पारी में 9 बार पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा भी कर चुके हैं।
2. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बेहतरीन ऑलराउंडर है, हांलाकि उन पर किंन्हीं कारणों के चलते बैन लगा हुआ है जो इस वर्ष में समाप्त हो जाएगा। शाकिब ने अपने देश को कई मैचों में ऐतिहासिक जीत दिलाई है। विश्वकप 2019 में शाकिब ने कमाल का प्रदर्शन किया था, और 8 मैचों में 86.57 की औसत से 606 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट भी झटके थे। इससे पहले किसी बांग्लादेशी ने विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन नहीं किया। 206 वनडे मैचों में वो 9 शतक और 47 अर्धशतकों की मदद से 6323 रन बना चुके हैं साथ ही 260 विकेट भी ले चुके हैं। 56 टेस्ट मैचों में उनके नाम 1 दोहरा शतक, 5 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज हैं, इन्हें मिलाकर वे कुल 3862 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही टेस्ट में 210 विकेट भी ले चुके हैं जिसमें 18 बार पारी में पांच विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनाम कर चुके हैं।
1. बेन स्टोक्स
वर्तमान क्रिकेट के सुपरस्टार बेन स्टोक्स इस वक्त दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर हैं, अपने दम पर उन्होंने इंग्लैण्ड को 2019 विश्व कप फाइनल में 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर पहली बार विश्व विजेता बनाया था, 2019 विश्व कप फाइनल में वे मैन ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद उन्होंने एशेज श्रृंखला के एक मैच में दसवें विकेट के लिए जैक लीच के साथ पार्टनरशिप कर ऐतिहासिक रन चेज़ किया और इंग्लैण्ड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस पार्टनरशिप ने जैक लीच ने केवल एक रन बनाया था और बेन स्टोक्स ने 76 रनों का योगदान दिया था। वर्तमान में वेस्ट इंडीज और इंग्लैण्ड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में उनका कमाल का प्रदर्शन जारी है, दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में नाबाद 78 रन बनाए और मैच में 3 विकेट भी हासिल किए। बेन स्टोक्स 95 एकदिवसीय मैचों में 40.64 की औसत से और 3 शतकों और 20 अर्धशतकों की मदद से 2682 रन बना चुके हैं, वहीं 70 विकेट भी ले चुके हैं। टेस्ट मैचों में स्टोक्स ने 65 मैचों में 1 दोहरे शतक, 10 शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 4399 रन बनाए हैं और 156 विकेट भी लिए हैं। वे टेस्ट मैचों में विश्व के नंबर एक और वनडे मैचों में विश्व में नंबर दो रैंकिंग पर हैं।