HomeCricketलंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

पिछले महीने आगामी टी20 विश्वकप 2021 के ग्रुप्स की घोषणा की गई थी। जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही समूह में रखा गया था। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप में भारत ग्रुप 2 का हिस्सा है। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान भी हैं।  टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इसी बीच क्रिकेट प्रशंसको के लिए बड़ी खबर यह है दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने हो सकती हैं। इस दिन रविवार है, ऐसे में लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी इवेंट में दोनों टीमों के बीच सुपर संडे पर कांटे की टक्कर होगी।

हालांकि, अभी आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होना पक्का है।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular