HomeCricketमैच रिपोर्ट -भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाः दूसरा टेस्ट मैच

मैच रिपोर्ट -भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाः दूसरा टेस्ट मैच

एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए बॉक्सिंग—डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया। 

विस्तृत मैच रिपोर्ट


पहला दिन मैच रिपोर्ट—

टीम इंडिया विराट कोहली के बिना इस टेस्ट में खेलने उतरी थी। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट मैच में पदापर्ण किया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया  पर लगाम कस दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया  के तीन विकेट 38 रन पर झटके। लबुशने और वेड ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। लेकिन मध्यक्रम नाकाम रहा और पूरी टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई। सिराज ने पहली पारी में दो व बुमराह ने 4 विकेट झटके, वहीं अश्विन के खाते में तीन विकेट आए। 

पहले दिन खेलने उतरी टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए। मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले पवैलियन लौटे।

दूसरा दिन—

दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पुजारा को जल्दी ही आउट कर दिया और शुभमन गिल ने अपने पहले टेस्ट में पहली पारी में 45 रन बनाए। हनुमा विहारी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन पारी को ज्यादा लंबी नहीं खींच पाए। पंत ने रहाणे के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन पंत भी 29 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रहाणे एक छोर पर जमे हुए थे, उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। 


तीसरा दिन—

तीसरे दिन की शुरूआत रहाणे और जडेजा ने की, रहाणे ने मैच में करियर का 12वां शतक जड़ा वहीं रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 121 रन की साझेदारी हुई। रहाणे रनआउट होकर पवैलियन लौटे और उसके बाद टीम इंडिया 326 पर पवैलियन लौट गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने 131 रन की बढ़त ले ली। 

लेकिन ऑस्ट्रेलिया  की बल्लेबाजों ने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा उन्होंने पहली पारी में किया था। उन्होंने बर्न्स और लबुशने का विकेट जल्दी खोया इसके बाद बुमराह ने स्टीवन स्मिथ का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया  को बैकफुट पर धकेल दिया। वेड, ट्रेविस हेड और टिम पेन के विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया  ने 6 विकेट 99 पर खो दिए। ऑस्ट्रेलिया  ने 133 पर 6 विकेट खोकर दिन की समाप्ति की उन्हें तीसरे दिन दो रन की लीड मिली।


चौथा दिन—

चौथा दिन मैच का निर्णायक दिन रहा। लेकिन कमिंस और ग्रीन ने टीम इंडिया को थोड़ा मुश्किल में डाला और 7वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। ग्रीन ने 45 और कमिंस ने 22 रन का योगदान दिया। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मोर्चा खोला और ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर ऑलआउट कर दिया। सिराज ने दूसरी पारी में तीन विकेट झटके। 

इसी के साथ भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला, शुरूआती झटकों के साथ टीम इंडिया दबाव में आ गई। मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में भी केवल पांच रन बना पाए। वहीं पुजारा तीन रन बनाकर आउट हुए। लेकिन शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया। टीम इंडिया ने 8 विकेट से यह मैच जीतकर सीरीज 1—1 से बराबर कर ली है। 

सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में होगा।

बेहतरीन कप्तानी के साथ 112 रन की शतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम पिछले मैच में मिली हार के बाद दबाव में थी वहीं मोहम्मद शमी और विराट कोहली के बिना टीम इस मैच में खेल रही थी। लेकिन अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular