साउथेम्प्टन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैण्ड को चार विकेट से हराने के बाद वेस्ट इंडीज टीम का आत्म विश्वास चरम पर है, दोनों टीमें एक बार फिर से 16 जुलाई से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है। आइए जानते हैं, क्या हो सकता है दूसरे मैच में कैसा रहेगा मौसम, क्या होगी टीमों की स्थिति-
इंग्लैण्ड फाॅर्म
पिछले साल एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैण्ड बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है चाहे वह वनडे या फिर टेस्ट, लेकिन वेस्ट इंडीज के हाथों घरेलू सीरीज में पहला टेस्ट मैच हारना वाकई आश्चर्यचकित कर देने वाला था। बेन स्टोक्स की अगुआई में टीम कुछ खास नहीं कर पाई, अगले मैच में टीम के नियमित कप्तान जो रूट टीम से जुड़ेंगे, जिससे उनकी स्थिति काफी मजबूत होगी, वहीं पहले टेस्ट में स्टूअर्ट ब्राॅड को बाहर बैठाना भी इंग्लैण्ड के लिए शायद महंगा साबित हुआ। इंग्लैण्ड की टीम का गेंदबाजी पक्ष पिछले मैच में वेस्ट इंडीज के मुकाबले थोड़ा कमजोर रहा जिसके चलते उन्हें मैच गंवाना पड़ा। टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में पहली पारी के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया, और सभी बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली।
वेस्ट इंडीज फाॅर्म
वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और टेस्ट चैंपियनशिप में अपना खाता भी खोला अब विडींज अंकतालिका में दक्षिण अफ्रीका से भी आगे है। होल्डर की कप्तानी में टीम ने शानदार जीत दर्ज की और खुद होल्डर ने पहले टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के जलवे बिखेरे पहली पारी में ही होल्डर ने 6 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत इंग्लैण्ड मात्र 204 पर सिमट गई, इसके अलावा शैनन ग्रेबियल ने पहली पारी में चार एवं दूसरी पारी में इंग्लैण्ड के पांच बल्लेबाजों को पवैलियन रवाना किया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी रही ब्रैथवेट और डोवरिच के अर्धशतकों की मदद से टीम ने 318 रन पहली पारी में बनाए और, इंग्लैण्ड के द्वारा दिया गया 200 रनों का लक्ष्य भी वेस्टइंडीज ने जर्मेन ब्लैकवुड की शानदार 95 रनों की पारी की बदौलत पार कर मैच को अपनी झोली में डाल लिया।
मौसम पूर्वानुमान
साउथेम्प्टन टेस्ट मैच के पहले दो दिन बारिश से बुरी तरह प्रभावित थे, लेकिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऐसा नहीं होने की संभावना है। मौसम का पूर्वानुमान है कि खेल के पहले दिन बादल छाए रहेंगे, लेकिन अगले चार दिनों तक धूप खिली होगी और मैच में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न होने की संभावना कम है।
पिच रिपोर्ट-
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है और इंग्लैंड शायद स्टुअर्ट ब्रॉड को अंतिम एकादश में लाने के बारे में विचार कर सकता है। क्योंकि यहां कि पिच पर गेंदबाजों को स्विंग मिलेगा और बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
संभावित एकादश:
इंग्लैंड – रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो रूट (कप्तान), ज़ैक क्रॉली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
वेस्ट इंडीज- जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रेथवेट, शाई होप, शमर ब्रूक्स, जर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जाररी जोसेफ, केमर रोच, शैनन गेब्रियल
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर-
इंग्लैण्ड – जो रूट, जोफ्रा आर्चर
वेस्ट इंडीज – जेसन होल्डर, क्रैग ब्रेथवेट
वेस्ट इंडीज और इंग्लैण्ड के बीच जारी टेस्ट सीरीज की ताजा जानकारियां पाने के लिए के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए-
https://www.myteam11.com/england-westindies-test-cricket-2020.html