HomeCricketमैच प्रेडिक्शन : बेलारूस प्रीमियर लीग, 30 मई DMK बनाम SKS

मैच प्रेडिक्शन : बेलारूस प्रीमियर लीग, 30 मई DMK बनाम SKS

बेलारूस प्रीमियर लीग में इस वीकेंड पर शनिवार 30 मई को होने वाले दूसरे मैच में, आमना-सामना होगा डिनमो मिन्स्क और शाख्त्यो र सोलीगॉरस के बीच-

मिन्स्क फाॅर्म

मिन्स्क का प्रदर्शन इस लीग में खास स्तर का नहीं रहा है, 8 मैचों में 10 अंकों के साथ वे इस समय ग्रुप टेबल में 14वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि 23 मई को खेले गए अपने अंतिम मैच में उन्होंने विटेबस्क के खिलाफ अच्छा डिफेंस कर मैच को 1-1 से ड्राॅ करवा लिया था। उससे पहले 17 मई को उन्होंने इस्लोच को 1-0 से हरा दिया था। लेकिन उससे पहले खेले गए दो मैचा में उन्होंने हार का सामना किया था, इनमें से एक मैच 10 मई को डिनमो ब्रेस्ट के खिलाफ था जिसमें उन्हें 1-2 से हार मिली। उससे पहले 2 मई को हुए मुकाबले में स्ल्टस्क के खिलाफ भी उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 24 अप्रैल को खेले गए अपने पांचवें अंतिम मुकाबले में उन्होंने कमजोर प्रतिद्वंद्वी स्माॅलेविचि को 3-1 से मात दी थी। यानि मिन्स्क ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में 2 जीते हैं, 2 हारे हैं और वहीं 1 ड्राॅ उन्होंने खेला है।

बेलारूस प्रीमियर लीग में इस वीकेंड पर शनिवार 30 मई को होने वाले दूसरे मैच में, आमना-सामना होगा डिनमो मिन्स्क और शाख्त्यो र सोलीगॉरस के बीच-

शाख्त्योर सोलीगॉरस फाॅर्म

सोलीगाॅरस इस समय शानदार फाॅर्म में है और इस समय अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है सोलीगाॅरस के इस समय दस मैचों में 18 प्वाइंट हैं, इन दस में से उन्होंने पांच मैच जीते हैं, 3 ड्राॅ खेले हैं, जबकि दो मैच हारे भी हैं। पिछले पांच मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, पिछले पांच मैचों में उन्होंने एक भी मैच नहीं हारा है और केवल एक ड्राॅ खेला है जबकि चार मैचों में जीत दर्ज की है। पिछले मैच में ही उन्होंने 22 मई को बेलशिना के खिलाफ 4-0 से शानदार जीत दर्ज की थी, उससे पहले 16 मई को स्लावाइया के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की थी, तथा उससे पहले 10 मई को खेले गए मैच में विटेब्स्क के खिलाफ 0-0 से ड्राॅ खेला था, तथा उससे पहले वाले मैच में इसलोच के खिलाफ 4-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। अपने अंतिम पांचवे मैच में उन्होंने डिनमो ब्रेस्ट को 4-2 से हराया था। उनकी शानदार फाॅर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार मैचों में उनके खिलाफ एक भी गोल नहीं हो पाया है।

किसका रहेगा पलड़ा भारी-

दोनों टीमों के प्रदर्शन के आधार पर यह साफ है कि सोलीगाॅरस को टक्कर देना मिन्स्क के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण और मुश्किल काम है, क्योंकि सोलीगाॅरस बेहद शानदार फाॅर्म में है, उनका अटैकिंग गेम उनकी ताकत है जिसकी वजह से पिछले चार मैचों में उन्होंने कई गोल किए हैं लेकिन उनके खिलाफ पिछले चार मैचों में एक भी गोल नहीं हुआ।a

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular