वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 दिसंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज का पहला मैच मनुका ओवल के मैदान में खेला जाएगा। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जहां दूसरे स्थान पर है, तो वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है।
पिच और हालात
मनुका ओवल के मैदान में खेला जाने वाला पहले टी-20 मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल है, जिसके चलते बड़ा स्कोर बनने कि सम्भावना नजर आ रही है, वहीं मौसम के अनुमान को देखते हुए यहां ओस गिरने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी ताकि दूसरी पारी में स्कोर का आसानी से पीछा किया जा सके।
भारत
तीसरे वनडे मैच में टीम को मिली जीत से आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और टी-20 सीरीज में भी टीम उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी। टी-20 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और इस साल की शुरूआत में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करके पहली टीम बन गई जिसने यह कारनामा किया।
वहीं इस साल घरेलू टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी। अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले कप्तान कोहली नए खिलाड़ियों को इस सीरीज में परखना चाहेंगे।
अगर टीम को लेकर बात की जाए तो पारी की शुरूआत जहां शिखर धवन और लोकेश राहुल के कंधो पर रहेगी तो वहीं मध्यक्रम में कप्तान कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे में से किसी एक मौका मिल सकता है| वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और टी. नटराजन को जिम्मेदारी दी जा सकती है। भारतीय टीम का टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिसमें पहली सीरीज जहां 1-1 से बराबर रही थी, तो वहीं साल 2016 में हुई सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी, जबकि 2018 में हुई आखिरी सीरीज 1-1 से बराबर पर खत्म हुई थी।
संभावित अंतिम एकादश
शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, टी. नटराजन
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियन टीम ने साल 2019 में हुई टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम को मात दी थी, जो कोहली के पिछले 3 साल के करियर में पहली टी-20 सीरीज हार थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर की कमी जरूर खलेगी लेकिन डार्सी शॉर्ट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें मौका मिल सकता है।
लाबुशाने भी इस टी-20 सीरीज का हिस्सा जरूर हैं लेकिन टीम मैनेजमैंट उनको टेस्ट सीरीज से पहले आराम देने का फैसला कर सकती है। वहीं पैट कमिंस की जगह पर पहले ही एंड्रूय टाई को शामिल किया जा चुका है।
ऑस्ट्रेलिया को जहां इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सीरीज जीत दर्ज की। वहीं टीम ने पिछले साल श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी।
संभावित एकादश
एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मोइसेस हेंरीक्वेस, ग्लेन मैक्सवेल, एशटन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एंड्रयू टाई, जोश हेजलवुड, मिचल स्टॉर्क, एडम जम्पा।
महत्वपूर्ण खिलाड़ी
भारत –
लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया –
स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड