HomeCricketभारत बनाम ऑस्टरेलिया, पहला टी20, मैच रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्टरेलिया, पहला टी20, मैच रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मैदान में खेला गयाजिसमें भारतीय टीम ने 11 रनों की रोमांचक जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

राहुल के बाद जडेजा ने संभाली पारी

पहले टी-20 मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की तरफ से पारी की शुरूआत करने उतरे शिखर धवन और लोकेश राहुल टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे सके और धवन सिर्फ रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान कोहली भी रन के निजी स्कोर पर स्वेप्सन का शिकार बने।

भारतीय टीम ने पहले ओवरों की समाप्ती पर 42 रन बना लिए थेवहीं लोकेश राहुल लगातार एक छोर से तेजी के साथ रन बना रहे थे। राहुल ने मैच में 51 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम का मध्यक्रम एकबार फिर से लड़खड़ा गया और 114 के स्कोर तक खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी उठाते हुए अंत के ओवरों में बड़े शॉट लगाएजिसके चलते भारतीय टीम 20 ओवरों में विकेट के नुकसान पर 161 का स्कोर बनाने में कामयाब रहीवहीं जडेजा ने 23 गेंदो में 44 रनों की शानदार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में मोइसेस हेनरिक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ओवरों में 22 रन देकर विकेट हासिल किए जबकि मिचल स्टॉर्क ने तो वहीं जम्पा और स्वेप्सन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

जडेजा की चोट से भारतीय टीम की खुली किस्मत

भारतीय टीम की पारी के दौरान रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थेजिसके चलते कंकसन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका मिल गया। ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए पारी की शुरूआत काफी अच्छी हुई और पहले विकेट के लिए 56 रन बने। लेकिन इसके बाद चहल ने भारत को पहली सफलता फिंच के तौर पर दिलाई और अपना अगला शिकार स्मिथ को बनाया। स्मिथ को 12 रन पर आउट करके चहल ने भारत को मैच में वापिसी दिलाई।

वहीं पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए डॉर्सी शॉर्ट और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में 20 ओवर की समाप्ती पर विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।

चहल और नटराजन ने जहां मैच में 3-3 विकेट हासिल किए तो वहीं दीपक चाहर ने भी विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी पॉवर प्ले के दौरान शानदार गेंदबाजी की। अब दोनों ही टीमों के बीच अगला मैच दिसंबर को सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। 

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular