ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब पूरी तरह से तैयार है इंग्लैंड को टक्कर देने के लिए। इंग्लैंड की टीम लंबे दौरे पर भारत आई है जहां दोनों टीमों को टेस्ट, वनडे व टी20 श्रृंखला खेलनी है। दोनों टीमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी।
हाल ही में खेली गई सीरीजों में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराया वहीं इंग्लैंड भी श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर भारत आई है। ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
आइए जानते हैं कि इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों में कौनसे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर रहेगी सभी की नजरें-
ऋषभ पंत-
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के हीरो रहे ऋषभ पंत पर इस सीरीज में सभी की निगाहें रहेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही वे पहला टेस्ट नहीं खेल पाए हों। लेकिन उसके बाद उन्होंने 68.50 की औसत से 274 रन बनाए। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी, यह टेस्ट मैच भारत ने ड्रॉ करवाया था। यदि उस मुकाबले में ऋषभ पंत आउट नहीं होते तो शायद वह मैच भी भारतीय टीम जीत जाती। लेकिन अंतिम और निर्णायक मैच में उन्होंने 89 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस सीरीज में भी उनके बल्ले से बड़े धमाके की उम्मीद होगी।
जो रूट-
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हाल ही में संपन्न हुई श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया और गजब की फॉर्म दिखाई। उन्होंने सीरीज के दो टेस्ट मैचों में 106.50 की शानदार औसत से 426 रन बनाए। पहले मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था दूसरे टेस्ट में वे दोहरा शतक जड़ने से चूक गए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 186 रन की पारी खेली थी। भारत के खिलाफ जो रूट का प्रदर्शन शानदार रहा है इसलिए उनके प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहेगी।
रूट ने भारतीय सरजमीं पर 16 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 56.84 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। लेकिन टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर लौटी है इसलिए रूट के लिए यह दौरा चुनौतीपूर्ण रहेगा।
मोहम्मद सिराज-
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया उनका नाम है मोहम्मद सिराज। इस दौरे पर वे एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में एकादश का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उसके बाद खेले गए तीनों टेस्ट में उन्होंने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा और अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद उन्होंने जिम्मा संभाला और 3 मैचों में 13 विकेट झटके। वे इस दौरे पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने इस दौरे से अपने अंतर्राष्ट्रीय करिअर का शुभारंभ किया और अब देखना होगा की वे भारतीय धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।
मोइन अली-
मोइन अली इंग्लैंड के सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। लेकिन श्रीलंका दौरे पर आगमन के साथ ही वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और दोनों टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए। लेकिन मोइन अली कोविड-19 से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और भारतीय मैदानों पर अपनी फिरकी का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
श्रीलंका सीरीज में इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज डोम बेस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसलिए इंग्लैंड की टीम अपने सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज मोइन अली से उम्मीदें करेंगी। चूंकि पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे ऐसे में एम. चिदंबरम स्टेडियम पर मोइन अली की ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी प्रभावी रहेगी।
शुभगन गिल-
21 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इंडियन टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया। हालांकि उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन मेलबर्न टेस्ट से उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करिअर का पदापर्ण किया। इसके बाद उन्होंने तीनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए उपयोगी परियां खेली। शुभमन गिल ने इस दौरे पर खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए। उन्होंने दौरे पर दो अर्धशतक भी जड़े। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखकर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी शामिल किया गया। इस सीरीज में शुभमन गिल पर भी सभी की नजरें होंगी।