HomeCricketभारत बनाम इंग्लैंडः मैच प्रीव्यू दूसरा टेस्ट

भारत बनाम इंग्लैंडः मैच प्रीव्यू दूसरा टेस्ट

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 227 रनों से मात दी। दूसरा टेस्ट शनिवार 13 फरवरी से खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को अब यहां से सभी मैच जीतने होंगे या दो मैच जीतने होंगे और एक मैच में ड्रॉ खेलना होगा।

कहां खेला जाएगा मैच- एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

समय – 9:30 AM (भारतीय समयानुसार)

भारतीय टीम प्रीव्यू-

पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट में वापसी की पुरजोर कोशिश करेगी। क्योंकि टीम को यदि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें यहां से बाकी मैचों को जीतना ही होगा। एक भी टेस्ट में हार टीम इंडिया की उम्मीदों को लगभग खत्म कर सकती है। 

टीम इंडिया का शीर्ष क्रम पिछले कुछ टेस्ट मैचों से टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम हो रहा है। रोहित शर्मा काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमशः 6 और 12 रन ही बनाए। हालांकि भारतीय टीम के दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपनी छाप छोड़ी थी और पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया लेकिन टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से ज्यादा रन देखना पसंद करेगी। वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से भी रन निकलने की उम्मीद रहेगी। मध्यक्रम में भी अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत को एक और ऑलराउंडर मिला है। उन्होंने पिछले टेस्ट की पहली पारी में 85 रन की पारी खेली थी। ऋषभ पंत भी अच्छे टच में है लेकिन वे नर्वस नाइंटी का शिकार हो रहे हैं। पहले टेस्ट में भी वे 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए। 

गेंदबाजी में टीम इंडिया ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इंग्लैंड ने 578 रन बनाए। लेकिन दूसरी पारी में अश्विन की शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके। दूसरे स्पिनर नदीम अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे थे, इसलिए दूसरे टेस्ट से उनके बाहर होने की पूरी संभावना है। उनके स्थान पर टीम इंडिया अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को मौका दे सकती है।

इंग्लैंड टीम प्रीव्यू-

इंग्लैंड की टीम का एशियाई धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन चालू है। श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद भारत आई इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक बनाया। उन्होंने पिछले तीन टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक जड़े हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक लगाया। ओपनर सिब्ली ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा और बेन स्टोक्स ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जैक लीच और डॉम बेस ने पिच को स्मार्ट तरीके से पढ़ा और भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान किया। 

इस मैच में इंग्लैंड को जोस बटलर की सेवाएं नहीं मिलेंगी और फोक्स उनकी जगह लेंगे। वहीं इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर अब स्टुअर्ट  ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दोनों टीम में नजर आ सकते हैं या फिर ओली स्टोन को भी मौका दिया जा सकता है। 

इंग्लैंड की टीम नहीं चाहेगी कि भारत यहां से वापसी करे। लेकिन पिछले मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम 178 पर ही धराशायी हो गई थी। इंग्लैंड की टीम को इस बार टीम इंडिया के बेहतर स्पिन अटैक का सामना करना होगा।

 

पिच रिपोर्ट-

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से शुरूआती दो दिनों तक बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। इसके बाद स्पिनर्स के हावी होने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली है। चौथी पारी में यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

संभावित एकादश-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव / अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, ओली स्टोन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन / स्टुअर्ट ब्रॉड

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

भारत- चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन

इंग्लैंड- जो रूट, जैक लीच

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular