HomeCricketभारत बनाम आस्ट्रेलिया: तीसरा टेस्ट मैच रिपोर्ट

भारत बनाम आस्ट्रेलिया: तीसरा टेस्ट मैच रिपोर्ट

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट काफी रोमांचक रहा हालांकि यह मैच बिना किसी नतीजे के साथ समाप्त हुआ। लेकिन चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने नहीं दिया। 

पहला दिन-

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का अंत दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ किया। स्टंप्स की घोषणा तक मार्नस लबुशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए लबुशेन के अलावा पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने चार जीवनदान दिए थे, जिसका इस युवा बल्लेबाज ने भरपूर फायदा उठाया था। उनके जाने के बाद लबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

दूसरा दिन-

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 166 से आगे खेलना शुरू किया। स्टीव स्मिथ इस मैच में कमाल की फॉर्म में दिखे और उन्होंने 131 रन की पारी खेली इसके बाद जडेजा ने उन्हें रनआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ (131) के 27वें टेस्ट शतक और मार्नस लबुशेन (91) की उम्दा पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले। भारत ने रोहित शर्मा (26) और गिल (50) के विकेट गंवाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 96 रन बनाए और भारत ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे रहा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा।

तीसरा दिन-

सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 244 रन पर ऑलआउट हो गई टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी इस पारी में रन आउट हुए। शुभमन गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक जमाया और वे 50 रन की पारी खेलकर पैट कमिंस का शिकार बने, शुभमन गिल भी 50 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए थे। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 36 और रवींद्र जडेजा ने 28 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं भारत के ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए थे और उसकी कुल बढ़त 197 रन हो गई थी।

चौथा दिन-

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ और लबुशेन ने अपनी फॉर्म दिखाई और दूसरी पारी में दोनों ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसार पर 326 रन बनाकर घोषित की। भारत को 407 रन का लक्ष्य मिला। रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर 98 रन पर दो विकेट खो दिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 04) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 09) क्रीज पर डटे हुए थे।

पांचवां दिन-

पांचवें दिन रहाणे जल्दी आउट हो गए और पहले घंटे में ऑस्ट्रेलिया हावी रहा। ऋषभ पंत और पुजारा ने रिकॉर्ड साझेदारी के साथ पारी को संभाला। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। लायन ने पंत का बड़ा विकेट लिया जो पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वे शतक से चूक गए और 97 पर आउट हुए। पुजारा ने अपनी 134 वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। विहारी भी चोटिल हो गए थे और 77 के स्कोर पर उन्हें हेजलवुड ने बोल्ड कर दिया यहां से भारत मुश्किल में नजर आ रहा था। लेकिन दूसरे सत्र में अश्विन और विहारी विकेट पर जम गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस साझेदारी को तोड़ने की पुरजोर कोशिश की लेकिन दोनों ने टेस्ट को ड्रॉ करने के लिए 35 ओवरों तक बल्लेबाजी की।

अब सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular