भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा और इशांत शर्मा पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट से उबरने में जुटे थे। लेकिन वक्त पर फिट नहीं हो पाने के कारण उन्हें इस दौरे के पहले दो टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। यानी, अब टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज जीतने की राह और भी मुश्किल हो गई है। क्योंकि पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली स्वदेश लौट आएंगे और अब उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को रोहित और इशांत के अनुभव का साथ भी नहीं मिलेगा।
रोहित और ईशांत दोनों को यूएई में इंडियन टी20 लीग के दौरान चोट लगी थी। ईशांत टखने की चोट के शिकार हुए थे तो रोहित अपनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण। हालांकि चोट के बावजूद रोहित ने फाइनल में अपनी टीम मुंबई की कप्तानी की थी और बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत भी दिलाई थी। वहीं ईशांत दिल्ली के लिए केवल एक मैच खेलकर बाहर हो गए थे, उसके बाद से उन्होंने कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, और, अब खबर ये है कि दोनों टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट में नहीं खेलेंगे।